बेसमेंट निर्माण के लिए खड़े किए जा रहे थे पिलर, विकास प्राधिकरण ने अवैध निर्माण पर चलवाया बुलडोजर, मचा हड़कंप

वाराणसी। विकास प्राधिकरण की ओर से अवैध निर्माण पर कार्रवाई का दौर लगातार जारी है। इसी क्रम में जोन 4 के भेलूपुर नगवां वार्ड में अवैध निर्माण को बुलडोजर से ध्वस्त करा दिया गया। इससे अवैध निर्माणकर्ताओं में खलबली मची रही।
वार्ड-नगवां/ भेलूपुर, मौजा भदैनी के रविन्द्रपुरी कॉलोनी के प्लॉट संख्या 139ए, अराजी संख्या मिजु 981, रकबा 442.45 वर्गमीटर भूमि पर शोएब अंसारी एवं अन्य व्यक्तियों द्वारा बेसमेंट निर्माण हेतु पिलर आदि का अनाधिकृत निर्माण किया गया था। उक्त भूमि वाराणसी विकास प्राधिकरण की “Bhelupur Housing and General Development Scheme” के अन्तर्गत भू-अर्जन योजना व कब्जा प्राप्त भूमि थी, जिसके विरुद्ध पूर्व में ही दिनांक 19.11.2022 को विधिसम्मत ध्वस्तीकरण आदेश पारित किया जा चुका था। निर्माण की अनुमति हेतु प्रस्तुत प्रत्यावेदन को 9 अप्रैल को प्राधिकरण द्वारा निरस्त कर दिया गया था, क्योंकि यह भूमि प्राधिकरण की योजना के अंतर्गत तथा HFL सीमा के अंतर्गत स्थित थी।
निर्धारित अवधि के भीतर निर्माणकर्ता द्वारा स्वयं अवैध निर्माण न गिराए जाने के कारण 8 मई को आंशिक ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई थी। तत्पश्चात्, निर्माण स्थल को पुनः टीन शेड लगाकर अतिक्रमित कर लिया गया था। इस पर विकास प्राधिकरण की टीम ने ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की। मौके पर जोनल अधिकारी संजीव कुमार, अवर अभियंता सोनू कुमार उपस्थित रहे।