भारत जोड़ो न्याय यात्रा में एक्टिव रही पॉकेटमारी, मीडियाकर्मियों समेत कई लोगों के पर्स, नगदी समेत ज़रूरी कागजात गायब

bahart jodo nyay yatra in varanasi
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा में शनिवार को जबरदस्त भीड़ उमड़ी। गोलगड्डा से शुरू हुई इस यात्रा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं में अत्यंत उत्साह देखने को मिला। कार्यकर्ता अपने नेता के साथ-साथ चल रहे थे। 

वहीं दूसरी ओर इस रैली में अप्रिय घटनाएं भी घटीं। यहां रैली में आए कई पत्रकार व आम जन पॉकेटमारी का शिकार हो गए। जिससे वह अत्यंत दु:खी हो गए। उन्होंने इसके लिए मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों से शिकायत भी की, लेकिन भीड़ इतनी ज्यादा थी कि चोरों व उचक्कों की पहचान कर पाना मुश्किल tथा। 

भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कवरेज करने गए एक मीडियाकर्मी का चोरों ने पर्स गायब कर दिया। पर्स में ज़रूरी कागजात समेत संस्थान का परिचय पत्र था। इसके अलावा यात्रा में शामिल होने गए इमरान मिर्जा नाम के एक व्यक्ति के जेब से उचक्कों ने पर्स समेत हजारों रुपए उड़ा दिए। उसके पर्स में एटीएम और अन्य ज़रूरी कागजात रखे हुए थे। 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story