यूपी में 10 हजार से 25 हजार रुपये के भौतिक स्टांप हुए बंद, इस तारीख तक कर सकेंगे प्रयोग
Mar 18, 2025, 19:05 IST
WhatsApp
Channel
Join Now
वाराणसी। उत्तर प्रदेश में 10 हजार रुपये से 25 हजार रुपये तक मूल्य वाले भौतिक स्टांप अब चलन से बाहर हो गए हैं। प्रदेश सरकार के इस फैसले के बाद स्टांप एवं रजिस्ट्रेशन विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है। इसके तहत अब इस मूल्य वर्ग के स्टांप पेपर की बिक्री नहीं की जाएगी।
मुख्य कोषाधिकारी गोविंद सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि उत्तर प्रदेश स्टांप नियमावली में संशोधन के बाद यह निर्णय लिया गया है। जिन लोगों ने 11 मार्च 2025 से पहले इन मूल्य वर्ग के भौतिक स्टांप खरीदे हैं, वे इन्हें 31 मार्च 2025 तक उपयोग कर सकते हैं या वापस कर सकते हैं।

