फूलपुर : रोडवेज बस ने गैस सिलेंडर लदे खड़े ट्रक में मारी टक्कर, कई यात्री घायल

वाराणसी। फूलपुर थाना क्षेत्र के कैथैली गांव के सामने पेट्रोल पम्प के पास बुधवार की दोपहर रसोई गैस से लदे ट्रक में रोडवेज बस ने टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में आठ लोग से ज्यादा लोग घायल हो गये।
बताया जा रहा है कि अयोध्या रोडवेज की अनुबंधित बस यात्रियों को लेकर वाराणसी आ रही थी। कैथौली गांव के सामने रसोई गैस सिलेंडर से लदा ट्रक खड़ा था। कहना यह है कि ट्रक में खराबी थी इसलिए वह खड़ा था। इसी दौरान आ रही अयोध्या डिपो की बस ने पीछे से ट्रक में टक्कर मार दी। दुर्घटना देख आसपास के लोग पहुंचे और मदद करने लगे। लेकिन स्थिति गंभीर देख पुलिस को सूचित किया। कुछ देर के बाद पुलिस पहुंची। इस टक्कर में बस चालक 35 वर्षीय अतुल कुमार केबिन में फस गया था। उसे काफी मशक्कत के बाद निकाला जा सका।
इसके अलावा जौनपुर के बक्शा थाना क्षेत्र के जाहिर अहमद, अशरफ, सुल्तानपुर के राघवेंद्र, बरूई के शुभम यादव, चंदौली के अनिल का बसनी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक इलाज कराया गया। इनमें गंभीर रूप से घायल बस चालक अतुल व जाहिर अहमद को जिला अस्पताल पंडित दीनदयायल चिकित्सालय भेजा गया। अन्य घायलों का प्राथमिक इलाज कर उन्हें घर भेज दिया गया।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।