वाराणसी में 100 शिक्षकों का सम्मान, फोनिक्स यूनिवर्सिटी ने की छात्रवृत्ति योजना की घोषणा

वाराणसी। उत्तराखंड के रुड़की स्थित प्रतिष्ठित फोनिक्स यूनिवर्सिटी द्वारा वाराणसी के एक होटल में शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में पूर्वी उत्तर प्रदेश एवं पश्चिमी बिहार से आए लगभग 100 शिक्षकों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व सांसद डॉ. राजेश मिश्रा और वरिष्ठ समाजसेवी दीनदयाल पांडेय विशिष्ट अतिथि के तौर पर शिरकत की। इस दौरान संस्थान की ओर से छात्रों के लिए आकर्षक छात्रवृत्ति योजना की घोषणा की गई।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे यूनिवर्सिटी के चेयरमैन इंजीनियर चेरब जैन ने कहा, "काशी का यह मेरा पहला दौरा है, जो मेरे जीवन में नई ऊर्जा और प्रेरणा लेकर आया है।" उन्होंने इस मौके पर उत्तर प्रदेश के छात्रों के लिए आकर्षक छात्रवृत्ति योजना की भी घोषणा की। मुख्य अतिथि डॉ. राजेश मिश्रा ने कहा कि फोनिक्स यूनिवर्सिटी द्वारा शिक्षकों को सम्मानित करना एक सार्थक और समाजोपयोगी कदम है। उन्होंने कहा कि शिक्षक राष्ट्र निर्माण की रीढ़ होते हैं और उन्हें सम्मान देना राष्ट्र को सम्मान देना है।
विशिष्ट अतिथि दीनदयाल पांडेय ने शिक्षा के क्षेत्र में आधुनिक तकनीकों की भूमिका पर बल देते हुए कहा कि यदि निजी संस्थाएं तकनीकी शिक्षा को गांव और आम वर्ग तक पहुंचाएं, तो भारत का भविष्य और भी उज्जवल होगा। समारोह का संचालन ललिता आर. शर्मा द्वारा प्रभावी ढंग से किया गया। इस अवसर पर यूनिवर्सिटी के डायरेक्टर गोविंद सिंह, उत्तर प्रदेश मार्केटिंग हेड अजय उपाध्याय सहित कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।
सम्मान पाने वाले शिक्षकों में अखिलेश यादव, रजनीश सिंह, सविता श्रीवास्तव आदि प्रमुख रहे। कार्यक्रम में डॉ. सौरभ श्रीवास्तव सहित शहर के अनेक प्रमुख शैक्षणिक एवं सामाजिक हस्तियां भी मौजूद रहीं। फोनिक्स यूनिवर्सिटी इंजीनियरिंग, मेडिकल, स्नातक एवं स्नातकोत्तर शिक्षा के क्षेत्र में आधुनिक तकनीकी आधारित गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए जानी जाती है।