बिना नेट, जेआरएफ के होगी पीएचडी, बीएचयू में नौ केटेगरी में सीधे प्रवेश
वाराणसी। पीएचडी में प्रवेश के लिए आवेदन आने शुरू हो गए हैं। दो दिनों में लगभग 2 हजार अभ्यर्थियों ने पीएचडी में प्रवेश के लिए आवेदन किया। इस बार नौ केटेगरी में बिना नेट, जेआरएफ वाले अभ्यर्थी भी सीधे प्रवेश पा सकते हैं। नौकरीपेशा लोग भी पीएचडी करने के लिए आवेदन कर सकते हैं।
आरईटी एंग्जंप्टेड कैटेगरी में 6 प्रवेश लिए जाएंगे। यूजीसी, जेआरएफ, सीआईएसआर-जेआरएफ, आईसीएमएआर एसआरएफ और डायरेक्ट एडमिशन शामिल है। नौ केटेगरी में अभ्यर्थी सीधे पीएचडी में प्रवेश पा सकते हैं।
एक्सटर्नल पार्ट ऑफ बीएचयू कैटेगरी में एडमिशन के लिए अभ्यर्थी की उम्र कम से कम 43 साल होनी चाहिए। वेतन 2.5 लाख अथवा ज्यादा हो। 12 साल तक काम का अनुभव होना चाहिए। विश्वविद्यालय के स्थाई कर्मचारी, जिनका बेहतर एकेडमिक रिकार्ड हो, उन्हें एडमिशन देने पर भी विचार किया जाएगा।
बीएचयू में फंडेड प्रोजेक्टर रिसर्चर भी पीएचडी में आवेदन कर सकते हैं। एक रिसर्च पेपर जर्नल में प्रकाशित हुआ हो। आरटीई की परीक्षा पास की हो। बीएचयू के साथ ही एमएमवी, डीएवी, आर्य कन्या, वसंत कन्या कमच्छा और वसंत कन्या महाविद्यालय राजघाट के शिक्षक आवेदन कर सकते हैं।