दवा बनाना सीखेंगे फार्मा सेक्टर से जुड़े युवा, आईआईटी बीएचयू में शुरू होगा कैप्सूल कोर्स, इंडस्ट्री की तर्ज पर दी जाएगी ट्रेनिंग 

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। आईआईटी बीएचयू फार्मा सेक्टर से जुड़े युवाओं और प्रोफेशनल्स के लिए मात्र 1000 रुपये में इंडस्ट्री-स्तरीय दवा निर्माण का प्रशिक्षण देने जा रहा है। इसके लिए एक विशेष कैप्सूल कोर्स शुरू किया जा रहा है, जिसकी शुरुआत 21 जुलाई से होगी, जबकि एनरोलमेंट की प्रक्रिया 28 जुलाई तक जारी रहेगी।

इस कोर्स में प्रतिभागियों को टैबलेट, कैप्सूल, लिक्विड और जेल जैसी विभिन्न प्रकार की दवाओं की डिजाइनिंग और कंपोजिशन सिखाई जाएगी। यह कोर्स नेशनल प्रोग्राम ऑन टेक्नोलॉजी एनहैंस्ड लर्निंग (NPTEL) के अंतर्गत एपीटीईएल (APTEL) द्वारा प्रमाणित है।

सोमवार शाम तक इस कोर्स के लिए 99 प्रतिभागियों का नामांकन हो चुका है। यह कोर्स आईआईटी बीएचयू की पहल है, जो फार्मा क्षेत्र में इंडस्ट्रीज की आवश्यकताओं के अनुरूप कुशल मानव संसाधन तैयार करने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है। कोर्स से जुड़ी संपूर्ण जानकारी और सिलेबस स्वयं पोर्टल की वेबसाइट पर उपलब्ध करा दी गई है, जिससे इच्छुक अभ्यर्थी कोर्स के विषयवस्तु को पहले से समझ सकें।

Share this story