कफ सिरप मामले में आरोपी के मंडुआडीह स्थित घर पर छापेमारी, फार्मा कंपनी सीज
वाराणसी। कफ सिरप मामले को लेकर वाराणसी पुलिस की कार्रवाई अब तेज होती नजर आ रही है। मामले में नामजद आरोपी प्रशांत उपाध्याय के खिलाफ पुलिस ने बड़ा कदम उठाते हुए उसके आवास पर छापेमारी की है। थाना मण्डुवाडीह क्षेत्र के मुड़ैला स्थित आरोपी के घर पर एसीपी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सघन तलाशी अभियान चलाया। इस कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मच गया है।
एसीपी के नेतृत्व में हुई सघन तलाशी
पुलिस सूत्रों के अनुसार छापेमारी थाना मण्डुवाडीह क्षेत्र में की गई। एसीपी विजय प्रताप सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम आरोपी प्रशांत उपाध्याय के मुड़ैला स्थित आवास पर पहुंची और हर कमरे की बारीकी से तलाशी ली।
कई अहम दस्तावेज जब्त
छापेमारी के दौरान पुलिस को घर से कई जरूरी कागजात हाथ लगे हैं, जिन्हें जांच के लिए जब्त कर लिया गया है। पुलिस का मानना है कि ये दस्तावेज कफ सिरप से जुड़े नेटवर्क और लेन-देन से संबंधित अहम सुराग दे सकते हैं।
पहले से दर्ज है मुकदमा, आरोपी फरार
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि कफ सिरप मामले में प्रशांत उपाध्याय के खिलाफ पहले से ही मुकदमा दर्ज है। मुकदमा दर्ज होने के बाद से ही आरोपी फरार चल रहा है। उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही है, लेकिन अब तक वह पुलिस की पकड़ से बाहर है।
फार्मा कंपनी भी की गई सीज
पुलिस ने कार्रवाई को आगे बढ़ाते हुए प्रशांत उपाध्याय की फार्मा कंपनी को भी सीज कर दिया है। अधिकारियों का कहना है कि अवैध कफ सिरप के निर्माण और वितरण से जुड़े हर पहलू की गहराई से जांच की जा रही है, ताकि पूरे नेटवर्क का खुलासा किया जा सके।
फरार आरोपी की तलाश तेज
पुलिस का कहना है कि फरार आरोपी की तलाश में संभावित ठिकानों पर लगातार छापेमारी की जा रही है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर मामले में और बड़े खुलासे किए जा सकते हैं।
एसीपी विजय प्रताप सिंह का बयान
एसीपी विजय प्रताप सिंह ने बताया कि कफ सिरप मामले में आरोपी प्रशांत उपाध्याय के आवास पर छापेमारी की गई है। तलाशी के दौरान आवश्यक दस्तावेज जब्त किए गए हैं। आरोपी फिलहाल फरार है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। मामले में आगे की विधिक कार्रवाई जारी है।
देखें वीडियो

