ज्ञानवापी के तहखाने की छत पर नमाज रोकने को लेकर याचिका दाखिल, कोर्ट ने याचिका स्वीकार करते हुए सुनवाई के लिए दी तारीख

gyanvapi
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। ज्ञानवापी के व्यास जी तहखाने में पूजा पाठ के बाद अब परिसर के छत पर नमाज होने पर हिन्दू पक्ष ने आपत्ति दाखिल की है। व्यास तहखाने के ऊपर नमाज रोकने की याचिका हिन्दू पक्ष ने कोर्ट में याचिका दाखिल की है। अदालत ने याचिका स्वीकार करते हुए 19 मार्च को सुनवाई की तारीख तय की है। 

हिंदू पक्ष के अधिवक्ता सुभाष नंदन चतुर्वेदी ने बताया कि कोर्ट के आदेश के बाद ज्ञानवापी के व्यास जी के तलगृह में विग्रहों की पूजा हो रही है। श्रद्धालु व्यास तहखाने में विग्रहों की पूजा झांकी दर्शन कर रहे हैं। व्यास तहखाने के छत के ऊपर मुस्लिम समाज नमाज अदा कर रहे हैं। इससे धार्मिक आस्था आहत हो रही है। 

हिंदू पक्ष का कहना है कि व्यास जी के तहखाने की छतें काफी पुरानी हैं और कमजोर हैं। तहखाने के छत पर नमाजी आकर टहलते और नमाज अदा करते हैं, ऐसे में कोई नुकसान न हो और परिसर किसी वजह से ध्वस्त न हो जाए। इसके लिए मां श्रृंगार गौरी और ज्ञानवापी मामले में एक प्रार्थना पत्र कोर्ट को दिया गया है। 

प्रार्थना पत्र में मांग किया गया है, कि व्यास जी के तहखाने की सुरक्षा की व्यवस्था की जाए। इसके लिए व्यास जी के तहखाने की खंभों की मरम्मत करवाया जाए। पूजा स्थल के छत पर कोई टहले और वहां नमाज पढ़े यह ठीक नहीं है, जिस पर जिला अदालत में 19 मार्च को सुनवाई होगी।
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story