शर्मनाक : वाराणसी में शराब के नशे में पालतू बकरी के साथ किया दुष्कर्म, बेजुबान की मौंत

वाराणसी। सारनाथ थाना क्षेत्र के बेनीपुर गांव शराब के नशे में धुत होकर युवक की ओर से पालतू बकरी के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। इससे बकरी की हालत बिगड़ गई और उसकी मौत हो गई। घटना के बाद आरोपित की पत्नी समेत परिवार वाले उसके खिलाफ हो गए। पत्नी ने सारनाथ थाने की पुलिस को घटना से अवगत कराया। हालांकि अभी तक कोई तहरीर नहीं दी गई है। बकरी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस को तहरीर और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है।
परिजनों के अनुसार परिवार के लोग किसी काम से बाहर गए थे। कुछ देर बाद लौटे तो बकरी अचेत अवस्था में मिली। उसे रक्तस्राव हो रहा था। इस पर पत्नी को संदेह हुआ। उसने पूरी बात परिवार के लोगों को बताई। परिवारवालों ने आरोपित संतोष से इसके बारे में पूछताछ की और डांटा तो उसने मारने के लिए रॉड उठा लिया। मामला बढ़ता देख वह घर से फरार हो गया।
एसीपी ने बताया कि महिला ने सारनाथ थाने में इसके बाबत शिकायत की थी। उनका बयान भी दर्ज किया गया था। इसके आधार पर पोस्टमार्टम भी कराया जा रहा है। हालांकि बाद में महिला ने बताया कि पति से अनबन के चलते उन्होंने ऐसा बयान दिया। अभी तक पुलिस को कोई तहरीर नहीं मिली है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।