भीषण गर्मी से जनमानस बेहाल, बढे़ डायरिया के मरीज, बच्चे ज्यादा परेशान

वाराणसी। भीषण गर्मी से जनमानस खासा परेशान है। पशु पक्षी तक बेहाल हो गये हैं। ऐसे में पानी की कमी से होनेवाली बीमारी डायरिया और लू लगने से लोग बीमार होकर या तो अस्पताल पहुंच रहे हैं या घरेलू इलाज के सहारे राहत पाने की कोशिश कर रहे हैं। ऐसे में गर्मी से बच्चे सबसे अधिक परेशान है। अकेले कबीरचौरा स्थित मंडलीय चिकित्सालय में सौ में 60 बच्चे डायरिया से ही पीड़ित आ रहे हैं। इसके अलावा बीएचयू अस्पताल, पंडित दीनदयाल अस्पताल समेत ग्रामीण क्षेत्रों के स्वास्थ्य केंद्रों व निजी अस्पतालों में भी ऐसे मरीज पहुंच रहे हैं। चिलचिलाती धूप का आलम यह है कि राहगीर बिना जरूरत के बाहर निकलने की हिम्मत नही जुटा पा रहे हैं। यहां तक कि पशु पक्षी बेहाल हैं।
मंडलीय अस्पताल के बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. सीपी गुप्ता के अनुसार ओपीडी में 100 बच्चों में से 60 डायरिया पीड़ित आ रहे हैं। भीषण गर्मी के कारण डायरिया का प्रकोप बढ़ा है। बच्चे भी इसकी चपेट में आ जा रहे हैं। ज्यादातर बच्चों को उल्टी-दस्त, पेट दर्ज की शिकायत है। ऐसा शरीर में पानी की कमी के कारण हो रहा है।
चिकित्सक ने बताया कि पानी की कमी और गर्मी के प्रभाव से सिर दर्द, थकान, पेशाब कम होना, चक्कर आना, चिड़चिड़ापन, पेट में मरोड़, मुंह सूखना, जी मिचलाना, सुस्ती, दस्त व ज्यादा नींद आने की समस्याएं हो सकती हैं। ऐसे में तेज धूप से बचने का प्रयास और पानी का जमकर इस्तेमाल व्यक्ति को बीमारी से बचा सकता है। मौसमी और ठंड पहुंचानेवाले फलों का सेवन किया जा सकता है। घर से बाहर छाता लेकर निकलें। खानपान पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है। तरल पदार्थ का सेवन करें।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।