काशी के अस्सी घाट पर होली पर सियासी तड़का, लोगों ने गाया जोगीरा सारा रा रा...

varanasi holi
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। शहर में पंचदिवसीय होली उत्सव चल रहा है। जहां पहले दिन रंगभरी एकादशी पर बाबा विश्वनाथ के साथ काशीवासियों ने होली खेली, तो वहीं दूसरे दिन मणिकर्णिका घाट पर मसाने की होली खेली गई और अब काशी के लोगों की होली शुरू हो गई है। गंगा घाट के किनारे मस्तानों की टोलियां सज गई है जिसमें सियासी गीत भी गाए जा रहे हैं। इसी क्रम में श्री काशी चौदह पचासी विद्वत परिषद द्वारा अस्सी घाट के सुबह ए बनारस मंच पर इसका आयोजन किया गया। 

varanasi holi
अपने फगुआ गीतों के लिए मशहूर वाराणसी में होली का खास उत्सव देखने को मिल रहा है। वाराणसी के गंगा तट पर होली की महफिल सजने लगी है। गंगा घाटों पर जुट रहे भक्त देश को हिंदू राष्ट्र घोषित करने की मांग के साथ यहां पर दिखाई दे रहे हैं। तो वहीं ‘अयोध्या तो अब झांकी है काशी मथुरा बाकी है...’ के गीत को भी गाया। 

varanasi holi

लोकगीत पर झूमे लोग

जाने-माने लोक गायक बीएचयू के डॉ० विजय कपूर ने हर-हर महादेव के उद्घोष के साथ होली महोत्सव का शुभारंभ किया। वहीं विभिन्न प्रकार के होली के गीत गाए। इसमें बाबा के गुना से लेकर बरसाने की होली तक की गीत से सभी दर्शक हर-हर महादेव के उद्घोष से उनके गीतों पर झूम उठे।

varanasi holi
varanasi holi

varanasi holi

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story