‘ईवीएम के प्रति लोगों की दूर हों भ्रांतियां’ वाराणसी में किया गया EVM और वीवी पेट का प्रदर्शन
जिलाधिकारी एस० राजलिंगम ने स्वयं सर्वप्रथम इस मशीन का संचालन किया और उपस्थित लोगों को इसके सिस्टम के बारे में बताया। जिलाधिकारी ने बताया कि इसमें जनपद के मतदाता प्रतीक के तौर पर अपना वोट डालकर ईवीएम मशीन की कार्यप्रणाली को जान सकेंगे। इसमें ज्यादा से ज्यादा लोग आकर इसके बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
बताया कि यह जनपद की तीनों तहसीलों और मुख्यालय पर दो-दो मशीनें रखी गई हैं। यहां सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक रखी गई है, जहां पर लोग इसका अवलोकन कर सकते हैं। यदि उनके मन में कोई शंका होगी तो मौके पर ही उसका समाधान भी किया जाएगा।
जिलाधिकारी ने बताया कि अभी गांवों में वैन जाएगा, जहां लोग ईवीएम से सम्बंधित शंकाओं को दूर करेंगे और इस दौरान लोगों को इसके बारे में जागरूक किया जाएगा। साथ ही इसके कार्यप्रणाली के बारे में भी बताया जाएगा। जिससे लोगों के बीच ईवीएम के प्रति फैली शंकाएं दूर हो सकें।
वीडियो देखें -
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।