ढोल-नगाड़े की धुन पर नाचते-गाते बीजेपी दफ्तर पहुंचे लोग, ली पार्टी की सदस्यता, सरकार पर जताया भरोसा
वाराणसी। भाजपा क्षेत्रीय कार्यालय केशरीपुर रोहनियां में बुधवार को सैकड़ों लोगों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। लोग ढोल-नगाड़े की धुन पर नाचते-गाते पार्टी कार्यालय पहुंचे। वहीं क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप सिंह पटेल और जिलाध्यक्ष व एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा की मौजूदगी में भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। इस दौरान पार्टी की नीतियों व सरकार के कार्यों पर भरोसा जताया।
सीर गोवर्धनपुर के नवनियुक्त पार्षद राम सिंह उर्फ कल्लू पहलवान के नेतृत्व में सैकड़ो कार्यकर्ता ढोल नगाड़े की धुन पर नाश्ते हुए और आतिशबाजी करते हुए रोहनिया भाजपा कार्यालय पहुंचे। दाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को भारतीय जनता पार्टी की पट्टिका और टोपी पहनाकर सदस्यता ग्रहण कराई गई। बीजेपी की सदस्यता ग्रहण करने वालों में रोहनिया क्षेत्र के पाषर्द, ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य, बसपा, सपा, कांग्रेस सहित विभिन्न पार्टीयो से आए हुए लोग शामिल रहे। उन्होंने कहा कि आज डबल इंजन की सरकार हर तरफ विकास कर रही है और राम राज्य चल रहा है।
बीजेपी पदाधिकारियों का कहना रहा कि भाजपा सरकार के कार्य को देखते हुए लोग प्रभावित हो रहे हैं। स्वयं से भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने पहुंच रहे हैं। इससे संगठन को मजबूती मिलेगी। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या, दिनेश मौर्या, सुरेश सिंह, संजय सोनकर, सुरेश पटेल उर्फ गुड्डू पटेल, प्रवीण सिंह गौतम, सुरेंद्र पटेल, प्रमोद सिंह, सियाराम, अशोक पटेल, शैलेंद्र वर्मा, वीरेंद्र पटेल जैसल कुमार आदि रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।