ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को मिलेगी विश्व स्तरीय दंत चिकित्सा सेवा, केंद्रीय मंत्री व सासंद ने डेंटल सचल वाहन समेत योजनाओं का किया लोकार्पण व शिलान्यास  

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। ग्रामीण क्षेत्र की जनता को अब उनके समीप ही विश्व स्तरीय दंत चिकित्सा की सुविधा ममिलेगी। केंद्रीय मंत्री व चंदौली सांसद डा. महेंद्रनाथ पांडेय ने चिरईगांव क्षेत्र स्थित कच्चा बाबा आश्रम के सामने आयोजित कार्यक्रम में बीएचयू के दंत चिकित्सा विभाग की तरफ से संचालित कल्याण सिंह स्मृति डेंटल सचल वाहन समेत कई योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया। 

 vns

उन्होंने कहा कि नगवां चोचकपुर गंगा नदी पर निर्मित होने वाले पुल के निर्माण को जल्द ही प्रदेश सरकार की ओर से स्वीकृति मिलने वाली है। केंद्र व प्रदेश सरकार जनता के हित में काम कर रही है। लोक कल्याणकारी योजनाओं के संचालन के साथ ही जनता की सुविधा के मद्देनजर तमाम विकास कार्य कराए जा रहे हैं। उन्होंने लोक निर्माण विभाग, मंडी परिषद, सांसद निधि से निर्मित एवं निर्माणाधीन कार्यों का लोकार्पण शिलान्यास के शिलापट्ट का अनावरण किया। 

कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष एवं एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा,विधायक टी राम,पूर्व जिलाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह, सीडीओ वाराणसी हिमांशु नागपाल, सीडीओ चंदौली एसएस श्रीवास्तव, पीडब्ल्यूडी एवं मण्डी परिषद के उच्च अधिकारी, ब्लाक प्रमुख महेंद्र सिंह, अभिषेक सिंह, संजय सिंह बबलू, अजय सिंह, रामप्रकाश दुबे, सर्वेश, अवधेश‌ सिंह, चन्द्रशेखर सिंह, अखण्ड सिंह, जिला मीडिया प्रभारी श्रीनिकेतन मिश्र,विनय मौर्य, श्याम कार्तिक मिश्र,प्रियंका,निधि तिवारी, सुषमा गिरि, दोनों जिलों के एडिशनल सीएमओ और भाजपा के सभी मण्डल अध्यक्ष उपस्थित रहे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story