गंगा में लगी जेटी ने बढ़ाई परेशानी, लोगो ने जेटी को हटाने की मांग
Nov 18, 2023, 14:50 IST
WhatsApp Channel
Join Now
वाराणसी। लोक आस्था का महापर्व छठ और देव दीपावली को लेकर काशी के प्रसिद्ध घाटों पर तैयारिया तेज हो गई है। वही गंगा में लगी जेटी से लोगो को काफी दिक्कतों का समाना करना पड़ रहा है। आस्थावान और पर्यटकों की दिक्कतों को देखते हुए केंद्रीय देव दीपावली समिति के सदस्यों और स्थानीय लोगो ने अधिकारियों से जेटी को हटाए जाने की मांग किया है।
स्थानीय लोगो की माने तो जेटी के आस पास गंदगी का अंबार लगा हुआ है। जेटी पर काई जम जाने की वजह से आए दिन लोग गिरकर घायल होते हैं। अगामी दिनों में छठ के साथ देव दीपावली का पर्व है और ऐसे में घाट पट लाखो श्रद्धालुओं और पर्यटकों का जमावड़ा लगेगा। ऐसे में जेटी की गंदगी से जहां एक तरफ आस्था को ठेस पहुंचेगी, तो वही जेटी पट भीड़ होने कोई हादसा हो सकता है।
स्थानीय लोगो ने अधिकारियों को सलाह दिया है, कि देव दीपावली तक जेटी को घाट से हटाकर गंगा के दूसरी तरफ शिफ्ट किया जाए। जिससे आस्थावानो की आस्था को ठेस न पहुंचे और भीड़ की वजह से जेटी पर कोई हादसा न हो पाए।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।