झुलसाती गर्मी में कैंट स्टेशन के बाहर पीने के पानी के लिए तरसते राहगीर, 80 हजार यात्रियों पर एक टैंकर

water supply on cantt station
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। जनपद में इस समय चिलचिलाती धूप और प्रचंड गर्मी से लोग परेशान हैं। वाराणसी में इस समय तापमान 45 डिग्री पहुंचने के कगार पर है। इसे लेकर स्वास्थ्य विभाग भी हिट वेव का अलर्ट जारी कर चुका है। ऐसे में वाराणसी कैंट स्टेशन पर एक अजीबोगरीब नजारा देखने को मिल रहा है। यहां पर आने वाले यात्रियों की प्यास बुझाने के लिए केवल एक ही टैंकर मौजूद है, जबकि यहाँ प्रतिदिन लाखों यात्री आते हैं। 

water supply on cantt station

प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में इस तरह की खबरों पर कई तरह के सवाल भी उठने लगे हैं। चिलचिलाती धूप में लोग पानी से व्याकुल हैं। इस संदर्भ में टोटो चलाने वाली सुनीता पांडे ने बताया कि हम लोग कैंट रेलवे स्टेशन पर प्रतिदिन टोटो चलाते हैं, लेकिन यहां पर पानी की व्यवस्था नहीं की गई है। अगर पानी की व्यवस्था होती तो इस चिलचिलाती धूप में राहगीर और यात्री परेशान नहीं होते। 

water supply on cantt station

कहा कि कैंट रेलवे स्टेशन के चारों तरफ नजर उठा कर देखिए, तो कहीं पर भी पानी पीने के लिए कोई सुविधा नहीं है। यहां से प्रतिदिन 80 हजार यात्री और राहगीर गुजरते हैं। एक स्मार्ट सिटी की ओर से टैंकर रखा गया है। वह भी रोपवे प्रोजेक्ट के लिए रखा गया है। इस टैंकर का पानी पीने के लिए राहगीर और यात्री परेशान होकर पी रहे हैं, लेकिन रेलवे विभाग की ओर से बाहर कोई व्यवस्था नहीं कराई गई है। 

water supply on cantt station

जब इस संदर्भ में कैंट रेलवे स्टेशन के डायरेक्टर गौरव दीक्षित का कहना है कि हमारे यहां 12 प्लेटफार्म हैं, इस समय दो बंद चल रहे हैं, क्योंकि कार्य चल रहा है। 10 प्लेटफार्म पर सारी व्यवस्थाएं उपलब्ध हैं। हर एक प्लेटफार्म पर खाने-पीने और पानी पीने के लिए व्यवस्था की गई हैं, लेकिन सवाल यह उठता है कि अगर सारी व्यवस्थाएं की गई हैं तो राहगीर क्यों परेशान हो रहे हैं फ्री में पानी पीने के लिए यात्रियों को भी नहीं मिल रहा है। इसका जिम्मेदार आखिर कौन है?
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story