अपराधी की तलाश में पटना पुलिस ने दुर्गाकुंड में की छापेमारी, खंगाली जा रही सीसीटीवी

raid
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। पटना पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम ने एक अपराधी की तलाश में दुर्गाकुंड चौकी क्षेत्र में बृहस्पतिवार को छापेमारी किया। पुलिस के आने के पहले आरोपी निकल चुका था। 

पुलिस टीम ने काफी देर तक इलाके में भेलूपुर पुलिस की मदद से आरोपी की तलाश में घेराबंदी किया, लेकिन आरोपी का पता नहीं चल पाया। पुलिस ने मोहल्ले में लगे सीसीटीवी फुटेज की मदद से भी आरोपी के भागने का लोकेशन की जांच किया। 

प्रभारी निरीक्षक भेलूपुर विजय कुमार शुक्ला ने बताया कि पटना में एक आपराधिक घटना में शामिल आरोपी का एक परिचित दुर्गा कुंड में रहता है। जिससे आरोपी लगातार फोन पर बातें करता रहता है। बीच-बीच में इसके कमरे पर भी अपराधी आता था। पटना में एक बड़ी घटना में शामिल चल रहा है। जसी पकड़ने के लिए पुलिस उसके करीबी दुर्गाकुंड में रहने वाले की तलाश में सर्विलांस की मदद से मिली लोकेशन के आधार पर आई थी। पुलिस टीम में एक निरीक्षक दो उप निरीक्षक तीन हेड कांस्टेबल चार कांस्टेबल आए थे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story