बेजुबानों की कत्लगाह स्थल पर अब होगा मरीजों का ईलाज: बूचड़खाने की जमीन पर बनेगा अस्पताल, विधायक नीलकंठ तिवारी ने किया शिलान्यास

boochadkhana in varanasi
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। आदि विश्वेश्वर वार्ड में वर्षों से संचालित अवैध बूचड़खाने की जमीन पर अब अस्पताल बनेगा। बेजुबानों की कत्लगाह स्थल पर अब जरूरतमंदों और बीमारों का इलाज होगा। दक्षिणी विधायक डॉ० नीलकंठ तिवारी ने बुधवार को सेवा सदन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के भवन का शिलान्यास किया।

आदि विश्वेश्वर वॉर्ड में पुरोहितों ने मंत्रोच्चार के बीच पूजन कराया, विधायक ने नींव की ईंट रखकर शिलान्यास किया। इसके बाद CMO के साथ शिलापट का अनावरण किया। शिलान्यास के दौरान हर हर महादेव का जयघोष गूंजता रहा। बुधवार सुबह दक्षिणी विधायक और उप्र सरकार के पूर्व मंत्री डॉ० नीलकंठ तिवारी ने आदि विश्वेश्वर वॉर्ड में पथरगली पहुंचकर जनता से संवाद किया। सीएमओ डॉ० संदीप चौधरी समेत चिकित्सकों ने पूर्व मंत्री डॉ० नीलकंठ तिवारी का स्वागत किया। इसके बाद विधि विधान से मंत्रोच्चार के बीच पथरगली चहमामा में आयोजित कार्यक्रम में नए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का शिलान्यास किया।

boochadkhana in varanasi
विधायक डॉ० नीलकंठ ने कहा कि आज पांचवें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के भवन का शिलान्यास जिस भूमि पर हो रहा है वहां पहले अवैध बूचड़खाना चलता था। आदि विश्वेश्वर वॉर्ड में पथरगली चहमामा में पूर्व में अवैध बुचड़खाने की जमीन अब जनसेवाओं के काम आएगी। यह बूचड़खाना नगर निगम की भूमि पर अवैध रूप से वर्षों से संचालित था जिसे 2017 में बंद कराया गया था।

दक्षिणी के सभी छह अस्पतालों को जल्द मिलेगा अपना भवन


पूर्व मंत्री डॉ० नीलकंठ तिवारी ने कहा कि वाराणसी की दक्षिणी विधानसभा क्षेत्र में 6 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहले से संचालित हैं लेकिन सभी के पास अपना भवन नहीं था। सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र किराए के भवनों में संचालित थे, जिनकी बिल्डिंग भी अब जर्जर होने लगी है। जनता को स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए हम सभी अस्पतालों को अपना भवन देने जा रहे हैं।

boochadkhana in varanasi

उन्होंने कहा कि क्षेत्र के कोनिया, जैतपुरा एवं बेनिया का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बनकर तैयार हो चुका है। राजघाट का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र निर्माणाधीन है और आदि विश्वेश्वर वार्ड में आज शिलान्यास के बाद तेज गति से काम चलेगा। यह पांचवा अस्पताल होगा जिसे आगामी दिनों में अपना भवन मिलेगा।

boochadkhana in varanasi

वहीं क्षेत्र के छठवें अस्पताल को भी शीघ्र भवन देने की तैयारी में हैं, स्वास्थ्य विभाग जमीनों का चिह्नांकन कर रहा है। जल्द ही क्षेत्र का हर अस्पताल अपनी बिल्डिंग में बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देगा। इस दौरान कई भाजपा कार्यकर्ता और अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story