बाबा विश्वनाथ की नगरी में कदम रखते ही यात्रियों को दिखेंगे नंदी, कैंट स्टेशन पर लग रहा स्टैच्यू 

varanasi cant
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। बाबा विश्वनाथ की नगरी में कदम रखते ही यात्रियों को नंदी का स्टैच्यू आकर्षित करेगा। कैंट स्टेशन पर 7 फीट लंबा और 4 फीच ऊंचा स्टैच्यू लगाया जा रहा है। इसे लगाने के लिए 10 दिन की अवधि निर्धारित की गई है। 

राज्य सरकार की योजना के तहत कैंट स्टेशन पर घड़ी के ठीक नीचे परिसर में स्टैच्यू लगाया जा रहा है। रेलवे अधिकारियों के अनुसार राज्य सरकार की ओर से इसके लिए पहल की गई है। नंदी स्टैच्यू वाले स्थल को सुंदर बनाने के लिए पौधारोपण और लाइटें भी लगाई जाएंगी। स्थल को चारों तरफ से लोहे की चांदर के घेरते हुए स्टैच्यू स्थापित करने का काम शुरू हुआ। 

अधिकारियों का मानना है कि सोशल मीडिया के दौर में लोगों में सेल्फी और रील्स का क्रेज है। ऐसे में नंदी का स्टैच्यू लोगों को लुभाएगा। पिछले दिनों रेलवे बोर्ड के अधिकारियों ने कैंट रेलवे स्टेशन का दौरा किया था। उस दौरान स्टेशन के सुंदरीकरण के निर्देश दिए थे।

Share this story