अब रोडवेज़ में इलेक्ट्रिक बसों से सफर करेंगे यात्री, महाकुंभ से पहले वाराणसी-प्रयागराज रूट पर होगा शुरू
कैंट बस स्टेशन पर चार्जिंग बस स्टेशन बनकर तैयार है। अन्य कई रूटों पर चार्जिंग स्टेशन खोलने की तैयारी चल रही है। यह स्टेशन 11 हजार वोल्ट और कनेक्शन 240 किलोवाट का होगा। अन्य कई रिपोर्ट तैयार करने के लिए मुख्यालय की ओर से रीज़न को पत्र भी भेजा गया है।
बताया जा रहा है कि महाकुम्भ से पहले वाराणसी-प्रयागराज के बीच ई-बसों का संचालन शुरू हो जायेगा। ग्रामीण डिपो के अनुबंधित बेड़े में भी ई-बसों को जोड़ने पर सहमति बनी है। ई-बसों के संचालन को लेकर जल्द ही आवेदन भी मांगे जाएंगे।
रोडवेज अधिकारियों के अनुसार जो बसें आएंगीं, वह एक बार चार्ज होने के बाद रूट पर 300 किमी का सफर पूरा कर सकेंगी। इसलिए अभी प्रयागराज, शक्तिनगर और गोरखपुर रूट पर इसके संचालन की तैयारी चल रही है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।