रोडवेज बसों में मील ऑन रोड से खाना मंगा सकेंगे यात्री, नोएडा की कंपनी से अनुबंध

वाराणसी। रोडवेज बसों में सफर के दौरान यात्री अब मनपसंद खाना आर्डर कर सकते हैं। मील ऑन रोड एप के जरिये यह सुविधा शुरू की जा रही है। उत्तर प्रदेश सड़क परिवहन निगम ने नोएडा की एक कंपनी के साथ अनुबंध किया है। फिलहाल यह सेवा लंबी दूरी की बसों में शुरू की जाएगी। इससे यात्रियों को सहूलियत होगी।
ट्रेनों में टिकट न मिलने पर काफी संख्या में यात्री महानगरों से रोडवेज की एसी बसों से काशी पहुंचते हैं। दिल्ली, आगरा, झांसी, कानपुर, लखनऊ रूट पर रोजाना बसें संचालित होती हैं। रोडवेज वाराणसी परिक्षेत्र के बेड़े में 526 बसे हैं। इसमें 35 बसें एसी हैं। यात्रियों की शिकायत रहती है कि रोडवेज के अधिकृत ढाबों के भोजन का स्वाद अच्छा नहीं होता है।
यात्रियों की सहूलियत के मद्देनजर मुख्यालय स्तर से निर्णय लिया गया है कि ट्रेनों की तर्ज पर यात्रियों को भोजन मुहैया कराया जाए। इसके तहत मील ऑन रोड एप को तैयार कराया जा रहा है। रोडवेज अधिकारियों की बताएं कि मुख्यालय स्तर से इसकी कवायद चल रही है। लंबी रूट की बसों में यात्री मनपसंद भोजन मंगा सकेंगे।