बनारस स्टेशन पर क्यूआर कोड स्कैन कर यात्री ले सकते हैं टिकट, होगी सहूलियत
वाराणसी। बनारस स्टेशन पर यात्री अब क्यूआर कोड स्कैन कर काउंटर रेल टिकट प्राप्त कर सकते हैं। यात्रियों की सहूलियत के लिए रेलवे ने यह सुविधा शुरू की है। यात्रियों को टिकट खरीदने के लिए अब नकदी नहीं देनी होगी।
यूटीएस और पीआरएस टिकट काउंटर पर भुगतान क्यूआर कोड से शुरू हो चुका है। सिटी स्टेशन समेत अ न्य 12 और रेलवे स्टेशनों पर यह सुविधा शुरू कराए जाने की प्रक्रिया चल रही है। वाराणसी मंडल को 163 क्यूआर डिवाइस उपलब्ध कराए गए हैं, इनमें 105 काउंटर पर डिवाइस लग चुके हैं। 58 लगाए जाने की प्रक्रिया में हैं।
वाराणसी के प्रमुख स्टेशनों पर 78 यूटीएस, 9 पीआरएस, 18 यूटीएस सह पीआरएस काउंटरों पर क्यूआर कोड के माध्यम से डिजिटल भुगतान की सुविधा उपलब्ध है। रेलवे अधिकारियों के अनुसार क्यूआर कोड डिवाइस लग जाने के बाद फुटकर पैसे के लिए यात्रियों को परेशान होना नहीं पड़ेगा।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।