ट्रेन में यात्री स्विगी, जोमैटो से आनलाइन बुक कर सकेंगे मनपसंद खाना, ई-कैटरिंग में कूदीं आनलाइन फूड डिलिवरी कंपनियां
वाराणसी। ट्रेन (Train) में सफर के दौरान यात्री स्विगी-जोमैटो (Swigy-Zomato) से अपना मनपसंद खाना मंगाकर खा सकते हैं। उन्हें आनलाइन बुकिंग करनी होगी। वाराणसी कैंट स्टेशन (Varanasi cant station) पर खाना की डिलिवरी हो जाएगी। आनलाइन फूड डिलिवरी कंपनियां भी अब ई-कैटरिंग (E-catering) के धंधे में कदम रख रही हैं।
आनलाइन फूड डिलिवर करने वाली कंपनियों ने शहर के होटलों व रेस्टोरेंट के करार किया है। आनलाइन बुकिंग के बाद जैसे ही ट्रेन कैंट स्टेशन पर पहुंचेगी, यात्रियों को उनके मनपसंद खाना की डिलिवरी कर दी जाएगी। लोग बाटी-चोखा, बनारसी कचौरी, लस्सी आदि मंगाकर खा सकते हैं। आईआरसीटीसी (IRCTC) के ई-कैटरिंग के जरिये यात्री सफऱ के दौरान पीएनआर नंबर (PNR) से मनपसंद आनलाइन फूड अपने तय स्टेशन पर मंगवा सकते हैं।
ई-कैटरिंग के तहत रजिस्टर्ड रेस्टोरेंट अथवा होटल ही यह सुविधा दे सकते हैं। अब स्विगी और जोमैटो के जुड़ जाने के बाद यात्रियों के लिए भोजन का विकल्प काफी बढ़ जाएगा।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।