वाराणसी एयरपोर्ट पर 62 लाख के विदेशी सोना और सिगरेट के साथ यात्री पकड़ाया, गया जेल 

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। बाबतपुर स्थित लालबहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान से आए यात्री के पास 62 लाख का विदेशी सोना और सिगरेट की स्टिक बरामद की गई। हवाई खुफिया एजेंसी की टीम ने उससे पूछताछ की। उसे अदालत में पेश करते हुए जेल भेज दिया गया। 

दिल्ली निवासी यात्री रईसुद्दीन एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान से 62 लाख रुपये कीमत का विदेशी सोना और 2400 स्किट सिगरेट लेकर पहुंचा था। हवाई खुफिया एजेंसी के अधिकारियों को सूचना मिली थी कि यात्री भारी मात्रा में अवैध सोना और सिगरेट लेकर जा रहा है। इस पर सुरक्षाकर्मियों ने उसे रोककर तलशी ली तो सोना और सिगरेट बरामद हुई। 

खुफिया एजेंसी के अधिकारियों ने यात्री से पूछताछ की। इसके बाद उसे अदालत में पेश किया गया। कोर्ट के आदेश पर उसे जेल भेज दिया गया।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story