वाराणसी कैंट स्टेशन पर तोता तस्करी का बड़ा खुलासा, ले जाए जा रहे थे बंगाल, छानबीन शुरू

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। कैंट जीआरपी और आरपीएफ ने मंगलवार को बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए पंजाब मेल से 400 जंगली तोते बरामद किए। तस्कर अमेठी से तोते लेकर पश्चिम बंगाल के बर्धमान जा रहा था। बर्ड लाइफ की सूचना पर सुरक्षाबलों ने तस्कर को पकड़ा। सूचना के बाद पहुंची वन विभाग की टीम छानबीन में जुटी रही। 

123

जीआरपी इंस्पेक्टर राजोल नागर ने बताया कि बर्ड लाइफ से सूचना मिली कि तस्कर तोतों की खेप लेकर पश्चिम बंगाल के बर्धमान जा रहा है। इस पर जीआरपी और आरपीएफ ने सघन चेकिंग अभियान चलाते हुए पंजाब मेल से 400 तोते बरामद किए गए। 

123

तस्कर की पहचान मोहम्मद जाहिद है। वह बर्धमान का रहने वाला है। पूछताछ में बताया कि अमेठी से तोते लेकर बर्धमान जा रहा था। जीआरपी इंस्पेक्टर ने बताया कि तोते जंगली प्रजाति के हैं। इसकी सूचना वन विभाग को दी गई। वन विभाग की टीम छानबीन में जुटी रही। तस्कर के खिलाफ वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

123

123

Share this story