दालमंडी के पास बनेगी पार्किंग, तलाशी जा रही सरकारी जमीन 

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। दालमंडी मार्ग के चौड़ीकरण कार्य के साथ-साथ नगर निगम द्वारा आसपास के इलाकों में सरकारी जमीनों की तलाश और सर्वे का कार्य तेज कर दिया गया है। क्षेत्र में लंबे समय से बनी पार्किंग की समस्या को देखते हुए यह कदम उठाया गया है, ताकि सरकारी जमीन मिलने पर वहां सुव्यवस्थित पार्किंग सुविधाएं विकसित की जा सकें।

नगर निगम की ओर से लेखपालों को तैनात कर जमीन का सर्वे कराया जा रहा है। इसका उद्देश्य यह पता लगाना है कि दालमंडी और उससे जुड़े क्षेत्रों में कहां-कहां तथा कितनी मात्रा में सरकारी जमीन उपलब्ध है। अधिकारियों के अनुसार, जमीन चिन्हित होते ही उसे कब्जामुक्त कर पार्किंग और अन्य सार्वजनिक सुविधाओं के लिए उपयोग में लाया जाएगा।

हाल ही में हड़हासराय क्षेत्र में स्थित एक सरकारी जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया है। इसी तर्ज पर अन्य इलाकों में भी कार्रवाई की तैयारी है। नगर निगम अधिकारियों का कहना है कि सरकारी जमीनों से अवैध कब्जा हटवाने की प्रक्रिया में तेजी लाई गई है। पिछले दिनों हुए सर्वे में 1400 बीघे से अधिक सरकारी जमीन चिन्हित की गई थी, जिस पर विभिन्न स्थानों पर अतिक्रमण पाया गया।

कब्जामुक्त कराई गई जमीनों का उपयोग भविष्य में विभिन्न सरकारी योजनाओं के अंतर्गत किया जाएगा। इनमें पार्किंग स्थल, कम्युनिटी सेंटर, बारातघर, पार्क और अन्य जनोपयोगी सुविधाओं का विकास शामिल है। नवविस्तारित क्षेत्रों के सर्वे में 79 ऐसे गांव सामने आए हैं, जहां लगभग 1300 बीघे से अधिक सरकारी जमीन पर वर्षों से लोगों का कब्जा है। नगर निगम इन जमीनों को चरणबद्ध तरीके से मुक्त कराकर विकास कार्यों में लगाएगा।

Share this story