पेरिस ओलंपिक : भारत को हाकी में कांस्य पदक, ललित उपाध्याय के घर जश्न, गूंजा हर-हर महादेव, जमकर हुई आतिशबाजी 

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। पेरिस ओलंपिक में भारतीय हाकी टीम ने स्पेन को हराकर कांस्य पदक पर कब्जा जमाया है। इसके साथ ही ओलंपिक में भारत की झोली में दो कांस्य पदक आ गए हैं। भारतीय हाकी टीम के खिलाड़ी ललित उपाध्याय के वाराणसी स्थित घर में जश्न का माहौल है। परिवारवालों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर और पटाखे फोड़कर खुशियां मनाईं। इसे पूरी टीम की मेहनत का परिणाम बताया। 

vns

ललित वाराणसी के पहले ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने ओलंपिक में दो मेडल जीते हैं। ललित के परिवार के लोग मैच शुरू होने के समय से ही टीवी से चिपके हुए थे। जैसे ही भारतीय हाकी टीम ने स्पेन को हराकर जीत हासिल की, हर-हर महादेव का उद्घोष गूंज उठा। परिवार के लोगों ने जमकर पटाखे फोड़े और एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर जश्न मनाया। भारत की जीत के साथ ही ललित की मां के आंखों में खुशी के आंसू छलक उठे। उनके घर पर शुभचिंतकों की भीड़ उमड़ पड़ी। लोगों ने ललित के पिता और घरवालों को बधाई दी। 

vns

परिजनों ने कहा कि पूरी टीम ने कड़ी मेहनत की। इसका नजीता रहा कि भारतीय टीम ने देश के लिए कांस्य पदक जीता। हाकी टीम कम से कम खाली हांथ वापस नहीं आ रही है। पदक के साथ ओलंपिक से लौटेगी।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story