वाराणसी में छात्र की हत्या पर गरजी पल्लवी पटेल : कहा, आरोपी मुख्यमंत्री का स्वजातीय, पुलिस कर रही लीपापोती

WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। शहर में एक स्कूल के भीतर दिनदहाड़े हुए छात्र हेमंत सिंह पटेल की गोली मारकर हत्या के मामले ने राजनीतिक तूल पकड़ लिया है। इस हत्याकांड को लेकर सिराथू विधायक एवं अपना दल (कमेरावादी) की प्रमुख नेता पल्लवी पटेल ने शुक्रवार को वाराणसी पहुंचकर मृतक छात्र के परिजनों से मुलाकात की। परिजनों से भेंट के बाद उन्होंने सत्तारूढ़ भाजपा सरकार और प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए।

पल्लवी पटेल ने वाराणसी सर्किट हाउस में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि जिस तरह से विद्यालय परिसर में एक अधिवक्ता के पुत्र हेमंत सिंह पटेल की गोली मारकर हत्या कर दी गई, वह उत्तर प्रदेश में कानून-व्यवस्था की भयावह स्थिति को उजागर करता है। उन्होंने बताया कि यह घटना स्कूल के डायरेक्टर के पुत्र द्वारा अंजाम दी गई है और अब तक पुलिस की कार्यवाही नाम मात्र की रही है। उन्होंने सवाल उठाया कि आखिर अब तक स्कूल प्रबंधक की गिरफ्तारी क्यों नहीं हुई?

उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि आरोपी भाजपा का बड़ा नेता है और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का स्वजातीय है। इसी वजह से पूरे मामले में पुलिस लीपापोती कर रही है। पल्लवी पटेल ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि योगी सरकार का जीरो टॉलरेंस सिर्फ कागजों और भाषणों तक सीमित है। जब हत्या जैसे जघन्य अपराध को खुलेआम स्कूल कैंपस में अंजाम दिया जा रहा हो, और आरोपी सत्ता से जुड़ा हो, तो पुलिस सिर्फ मूकदर्शक बनी रहती है।

विधायक पल्लवी पटेल ने यह चेतावनी भी दी कि यदि प्रशासन और पुलिस ने जल्द कार्रवाई नहीं की, तो वह अपने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ प्रधानमंत्री के वाराणसी स्थित संसदीय कार्यालय का घेराव करेंगी। उन्होंने कहा कि यह केवल एक छात्र की हत्या नहीं है, बल्कि यह न्याय व्यवस्था की हत्या है।

इसके साथ ही पल्लवी पटेल ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर भी केंद्र सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि यह घटना अत्यंत दुखद और दिल को झकझोर देने वाली है। जिन्होंने अपने परिजनों को खोया है, उनके लिए हमारी गहरी संवेदना है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि जो लोग आतंकी हमले में मारे गए हैं, उन्हें प्रधानमंत्री ‘पर्यटक’ कह रहे हैं। जबकि सच्चाई यह है कि ये सब भारत के नागरिक थे और भारत की धरती पर उनका खून बहा है। यह केवल पर्यटकों की जान नहीं गई, बल्कि हमारे देशवासियों का जीवन गया है।

Share this story