शॉर्ट टर्म वीजा पर आए पाक नागरिक को भेजा वापस, शिवपुर में अपनी रिश्तेदारी में आया था पाकिस्तानी, पहलगाम अटैक के बाद अलर्ट
वाराणसी। शॉर्ट टर्म वीजा पर आए पाकिस्तानी नागरिक को वापस भेजा गया। कमिश्नरेट पुलिस और एलआईयू की टीम ने उसे शिवगंगा एक्सप्रेस से रवाना किया। पाकिस्तानी नागरिक शिवपुर क्षेत्र में अपनी रिश्तेदारी में आया था।
पाकिस्तान के सिंध प्रांत के कराची से 85 वर्षीय बुजुर्ग 20 फरवरी को अटारी बॉर्डर से भारत आया था। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने पाकिस्तान को लेकर सख्त रूख अख्तियार किया है। इसके तहत पाकिस्तानी नागरिक का एसवीईएस वीजा रद्द करते हुए उसे तत्काल हिन्दुस्तान छोड़ने को कहा गया।
लांग टर्म वीजा पर रह रहे नौ पाकिस्तानी
शहर में लांग टर्म वीजा पर 7 महिलाएं और दो पुरुष रह रहे हैं। इनमें से पांच महिलाएं शादी करके यहां रह रही हैं। एक भारतीय महिला पाकिस्तानी पति से तलाक के बाद काशी में रह रही है। दो पुरुष भी यहां रह रहे हैं।

