बेकाबू ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक ही परिवार के 3 लोगो की दर्दनाक मौत, घर में खुशी का माहौल मातम में बदला

Vns

वाराणसी। रामनगर थाना अंतर्गत बंधन पैलेस के पास अनियंत्रित ईट लदे ट्रैक्टर ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में एक बाइक पर सवार तीन लोगो की दर्दनाक मौत हो गई।हादसे में बाइक पर सवार पिता, पुत्री और पुत्र की मौत होने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई है। जानकारी के अनुसार रामनगर के डोमारी के रहने वाले अविनाश ( 65 वर्ष) बीएचयू अस्पताल से डॉयलेसिस करवाकर अपनी पुत्री ज्योति सोनी (28 वर्ष) और बेटे रतनदीप (24 वर्ष) के साथ एक बाइक से घर जा रहे थे। रामनगर के बंधन पैलेस के पास जैसे ही यह पहुंचे वैसी ही तेज रफ्तार से आ रही ट्रैकर ने टक्कर मार दी। जब तक आस पास के लोग कुछ समझ पाते तब तक ट्रैक्टर चालक टैक्टर लेकर फरार हो गया। 

 

 

Vns
घायल अवस्था में बेटे ने परिजनों को दी घटना की जानकारी
मौके पर पहुंचे लोगो ने पाया कि घटना स्थल पर ही पिता और पुत्री की मौत हो चुकी है, जबकि घटना में घायल मृतक के बेटे ने फोन कर घटना की जानकारी अपने परिजनों को दिया। कुछ देर बाद जब घायल अवस्था में रतनदीप को अस्पताल ले जाया जा रहा था तो उसने भी दम तोड दिया। घटना में तीन की हुई दर्दनाक मौत से सभी लोग अचंभित है। 
Vns
21 मई को मृतक के बेटी की होनी है शादी 
मृतक के परिजनों ने बताया कि अविनाश को दो पुत्र और दो पुत्री है। मृतक अविनाश की बड़ी पुत्री का का शादी 21 मई को सुनिश्चित है। अविनाश के दो पुत्र है जिसने घटना में मृतक रतनदीप बड़ा था और मोती बनाने के कार्य को कर अपने घर की आजीविका चलाता था। रतनदीप ही पैसा बचा बचा कर अपनी बहन का शादी तय किया था। अविनाश की पत्नी घर पर रहकर बेटा बेटी और पति का इंतजार कर रही थी। आज बड़ी बेटी जिसका शादी तय हुआ है उसका उर्दी का रस में होने वाला था। जैसे ही इस हृदय विदारक घटना की सूचना पत्नी आशा देवी को हुआ उसके ऊपर तो पहाड़ ही टूट पड़ा। 
Vns
परिजनों ने जानबूझकर घटना को अंजाम देने की जताई आशंका
अविनाश के बड़े भाई ने बताया कि घटनास्थल पर पहुंचने पर ऐसा प्रतीत हो रहा था, कि किसी ने जानबूझकर इन लोगों को मारा है। रतनदीप ने मौत से पहले अपने बड़े पिताजी को बताया कि ट्रैक्टर जिस पर ईट लगा हुआ था, उसी ने उन लोगों को मार कर भाग गया है। वही मौके पर पहुंची रामनगर थाना क्षेत्र की पुलिस टीम ने इस पूरे मामले में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। इसके साथ ही मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
Vns
Vns
Vns
​​​​​​

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story