बेकाबू ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक ही परिवार के 3 लोगो की दर्दनाक मौत, घर में खुशी का माहौल मातम में बदला
Updated: May 17, 2023, 14:35 IST
WhatsApp
Channel
Join Now
वाराणसी। रामनगर थाना अंतर्गत बंधन पैलेस के पास अनियंत्रित ईट लदे ट्रैक्टर ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में एक बाइक पर सवार तीन लोगो की दर्दनाक मौत हो गई।हादसे में बाइक पर सवार पिता, पुत्री और पुत्र की मौत होने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई है। जानकारी के अनुसार रामनगर के डोमारी के रहने वाले अविनाश ( 65 वर्ष) बीएचयू अस्पताल से डॉयलेसिस करवाकर अपनी पुत्री ज्योति सोनी (28 वर्ष) और बेटे रतनदीप (24 वर्ष) के साथ एक बाइक से घर जा रहे थे। रामनगर के बंधन पैलेस के पास जैसे ही यह पहुंचे वैसी ही तेज रफ्तार से आ रही ट्रैकर ने टक्कर मार दी। जब तक आस पास के लोग कुछ समझ पाते तब तक ट्रैक्टर चालक टैक्टर लेकर फरार हो गया।
घायल अवस्था में बेटे ने परिजनों को दी घटना की जानकारी
मौके पर पहुंचे लोगो ने पाया कि घटना स्थल पर ही पिता और पुत्री की मौत हो चुकी है, जबकि घटना में घायल मृतक के बेटे ने फोन कर घटना की जानकारी अपने परिजनों को दिया। कुछ देर बाद जब घायल अवस्था में रतनदीप को अस्पताल ले जाया जा रहा था तो उसने भी दम तोड दिया। घटना में तीन की हुई दर्दनाक मौत से सभी लोग अचंभित है।
21 मई को मृतक के बेटी की होनी है शादी
मृतक के परिजनों ने बताया कि अविनाश को दो पुत्र और दो पुत्री है। मृतक अविनाश की बड़ी पुत्री का का शादी 21 मई को सुनिश्चित है। अविनाश के दो पुत्र है जिसने घटना में मृतक रतनदीप बड़ा था और मोती बनाने के कार्य को कर अपने घर की आजीविका चलाता था। रतनदीप ही पैसा बचा बचा कर अपनी बहन का शादी तय किया था। अविनाश की पत्नी घर पर रहकर बेटा बेटी और पति का इंतजार कर रही थी। आज बड़ी बेटी जिसका शादी तय हुआ है उसका उर्दी का रस में होने वाला था। जैसे ही इस हृदय विदारक घटना की सूचना पत्नी आशा देवी को हुआ उसके ऊपर तो पहाड़ ही टूट पड़ा।
परिजनों ने जानबूझकर घटना को अंजाम देने की जताई आशंका
अविनाश के बड़े भाई ने बताया कि घटनास्थल पर पहुंचने पर ऐसा प्रतीत हो रहा था, कि किसी ने जानबूझकर इन लोगों को मारा है। रतनदीप ने मौत से पहले अपने बड़े पिताजी को बताया कि ट्रैक्टर जिस पर ईट लगा हुआ था, उसी ने उन लोगों को मार कर भाग गया है। वही मौके पर पहुंची रामनगर थाना क्षेत्र की पुलिस टीम ने इस पूरे मामले में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। इसके साथ ही मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

