बीएचयू ट्रॉमा सेंटर में शुरू हुई PACS सुविधा, मोबाइल पर मिलेगी ई-X-Ray की रिपोर्ट

वाराणसी। BHU ट्रॉमा सेंटर में अब एक्स-रे जांच की डिजिटल प्रतियां मरीजों को निशुल्क “ई-X-Ray” के रूप में उनके पंजीकृत मोबाइल नंबर और ईमेल पते पर भेजी जाएंगी। यह सेवा PACS (पिक्चर आर्काइविंग एंड कम्युनिकेशन सिस्टम) तकनीक के माध्यम से प्रदान की जाएगी, जिसका औपचारिक शुभारंभ अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर किया गया।
पूर्वांचल और सीमावर्ती राज्यों के हजारों मरीजों के लिए आशा का केंद्र बन चुके BHU ट्रॉमा सेंटर ने यह सुविधा मरीजों की सुविधा और खर्च को ध्यान में रखते हुए शुरू की है। हालांकि चिकित्सा-कानूनी मामलों (MLC) में की गई एक्स-रे जांच पर पूर्व निर्धारित शुल्क लागू रहेगा, सामान्य रोगियों को अब इस सेवा का लाभ मुफ्त में मिलेगा।
ट्रॉमा सेंटर के आचार्य प्रभारी प्रो. सौरभ सिंह ने बताया, "यह पहल BHU की करुणामय और समावेशी स्वास्थ्य सेवा की प्रतिबद्धता को दर्शाती है। ई-X-Ray के माध्यम से रोगियों को सुलभ, तेज़ और सटीक नैदानिक सेवा प्रदान की जाएगी, साथ ही उनके जेब पर आर्थिक भार भी कम होगा। यह सुविधा मोबाइल ऐप या व्हाट्सएप के जरिए भी उपलब्ध होगी।"
इस पहल के तहत शुरू की गई PACS तकनीक के कई फायदे हैं :
• बेहतर उपलब्धता: डॉक्टर किसी भी अधिकृत डिवाइस से इमेज तुरंत देख सकते हैं, जिससे इलाज में तेजी आती है।
• सटीक निदान: डिजिटल इमेज अधिक स्पष्ट होती हैं, जिससे बीमारी का सही आकलन संभव होता है।
• प्रवाह में सुधार: पारंपरिक एक्स-रे फिल्म की आवश्यकता समाप्त होने से रेडियोलॉजी प्रक्रिया आसान बनती है।
• पर्यावरणीय लाभ: रसायनों और फिल्म की खपत कम होने से पर्यावरण को लाभ होता है।
• लागत में कमी: फिल्म और भंडारण लागत में भी कटौती होती है।
ट्रॉमा सेंटर में पहले चरण में इस प्रणाली का सफल परीक्षण किया गया है और अब इसे औपचारिक रूप से लोकार्पित किया गया। इस अवसर पर महापौर अशोक तिवारी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। साथ ही BHU के कार्यवाहक कुलपति एवं रेक्टर प्रो. वी. के. शुक्ला, IMS निदेशक प्रो. एस. एन. शंखवार, प्रो. संजय कुमार और MPMMMCC निदेशक प्रो. सत्यजीत प्रधान विशिष्ट अतिथि रहे।