ललिता घाट पर डूब रहे दो तीर्थयात्रियों की पीएसी के जवानों ने बचाई जान, मिला पुरस्कार

वाराणसी। घाटों पर ड्यूटी में तैनात 34वीं वाहिनी पीएसी के बाढ़ राहत दल (बी दल) के जवानों ने बुधवार को आन्ध्र प्रदेश से आये तीर्थयात्री एस सुब्रमण्यम समेत दो तीथयात्रियों की जान बचाई।
एस सुब्रमण्यम व मध्यप्रदेश के रीवां से आए शिवम दुबे ललिता घाट पर नाव पर सवारी के लिए जा रहे थे। अचानक नाव से उनका पैर फिसला और वे गहरे पानी में डूबने लगे। ललिता घाट पर ड्यूटी में तैनात पीएसी के मुख्य आरक्षी रामप्रताप सिंह यादव, आरक्षी ईश्वर नाथ कुमार, व नन्दलाल यादव तत्काल गंगा में कूद पड़े।
उन्होंने दोनों को बाहर निकाला और उचित उपचार के बाद उनके परिवार को सौंप दिया। पीएसी के जांबाजों द्वारा किए गए इस सराहनीय कार्य की वहां मौजूद लोगों ने प्रशंसा की। 34वीं वाहिनी पीएसी के सेनानायक डॉ. राजीव नारायण मिश्र ने जवानों के साहसिक कार्य की सराहना करते हुए उन्हें पुरस्कृत किया।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।