25 नवंबर को काशी में होगा उल्लूक महोत्सव का आयोजन, देशभर से आए हास्य कलाकार बनाएंगे उल्लू
Updated: Nov 23, 2023, 15:57 IST
WhatsApp Channel
Join Now
वाराणसी। बनारसी मस्ती प्रतीक उलूक महोत्सव प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष 25 नवम्बर देवत्थान एकादशी पर नगर के जिन्दादिल लोगों के बीच लक्सा स्थित मारवाड़ी समाज भवन में होना सुनिश्चित है। आयोजन के ईष्ट उल्लू देव आयोजन तक काशी में निवास करेंगे। जिसे लेकर छोटी गैबी स्थित गैवीश्वर नाथ मंदिर आवाडे में पुराने पेड़- पर निर्मित कोटर का रंगरोगन कराया गया।
काशी के सुधड़, अडीबाज और अल्हड़ो ने लूक (मसाल) से जलाकर टीन पीटते हुए इस अनोखे गृहप्रवेश पर पूजन के साथ आरती किया। वही इस मौके पर उलूकदेव को आगामी क्रिकेट वर्ल्डकप की तैयारी के लिए बैट और बॉल समर्पित किया गया ।
बनारसीपन के झण्डाबरदारों ने नगरवासियों को न्योता दिया कि वो आगामी 25 नवम्बर को मारवाड़ी समाज भवन पहुंच उल्लू बने और आयोजन को सफल बनाएं। आयोजको के अनुसार इस बार परंपरा के अनुरूप उल्लू देव की बारात गाजे बाजे के साथ कूड़ा उठाने वाली गाड़ी से आयोजन स्थल पर पहुंचेगी। इस दौरान बरात की आरती उतारकर स्वागत देश विदेश से पहुंचे प्रतिष्ठित हास्य कवियों और कलाकारों के द्वारा आयोजन में आए लोगो को उल्लू बनाकर किया जाएगा।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।