महाशिवरात्रि पर बाबा विश्वनाथ का दूल्हा स्वरूप में श्रृंगार, दर्शन को रात से ही लगी कतार, 25 लाख श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। महाशिवरात्रि पर बाबा विश्वनाथ के दर्शन को काशी में श्रद्धालुओं का रेला उमड़ पड़ा है। आधी रात से ही बाबा के दर्शन को श्रद्धालुओं की लाइन लग गई। रात में 2.15 बजे मंगला आरती हुई। उसके बाद दर्शन का क्रम शुरू हो गया। बाबा विश्वनाथ लगातार 46 घंटे तक भक्तों को दर्शन देंगे। लगभग 25 लाख श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है। ऐसे में मंदिर प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किए हैं।  

vns

महाकुंभ का पलट प्रवाह काशी में हो रहा है। काशी में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। इसी दौरान महाशिवरात्रि पड़ने से श्रद्धालुओं की संख्या और बढ़ गई है। महाशिवरात्रि पर हर कोई बाबा का दर्शन कर पुण्य का भागी बनना चाहता है। ऐसे में मंगलवार की रात से ही श्रद्धालु बाबा के दर्शन के लिए कतारबद्ध हो गए। करीब 2 लाख भक्त 3 किर्मा लंबी लाइन लग गई। रात में 2:15 बजे बाबा विश्वनाथ की मंगला आरती हुई। बाबा विश्वनाथ का दूल्हे की तरह श्रृंगार किया गया। इसके बाद मंदिर के कपाट भक्तों के लिए खोल दिए गए। अब तक की महाशिवरात्रि में सर्वाधिक भीड़ काशी पहुंची है। इस बार महाशिवरात्रि पर करीब 25 लाख श्रद्धालु बाबा के दर्शन करेंगे। 

vns

कुंभ पर महाशिवरात्रि का यह संयोग 6 साल बाद बना है। इससे पहले, 2019 के कुंभ में 15 लाख श्रद्धालु पहुंचे थे। 8 मार्च 2024, यानी पिछले साल शिवरात्रि पर 11 लाख श्रद्धालुओं ने बाबा के दर्शन किए थे। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए वीआईपी और प्रोटोकाल को निरस्त कर दिया गया है। श्रद्धालुओं को बाबा का झांकी दर्शन मिलेगा। 

vns

श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए मंदिर न्यास व जिला प्रशासन अलर्ट है। इसको लेकर पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। वहीं काशी विश्वनाथ धाम परिक्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था काफी चाक-चौबंद है। पुलिस और अर्धसैनिक बलों के साथ ही एटीएस कमांडो और एसटीएफ भी निगरानी कर रही है। उच्चाधिकारी लगातार चक्रमण कर हालात का जायजा ले रहे हैं।

तस्वीरें ....

vns

बाबा विश्वनाथ के दर्शन को उमड़ी भक्तों की भीड़ 

vns

vns

vns

vns

vns

vns

vns

vns

vns

vns

vns

vns

Share this story