IIT-BHU की छात्रा से गैंगरेप के दो आरोपियों की रिहाई पर विपक्षी सत्ता पर हमलावर, पीएम और सीएम के साथ तस्वीरें शेयर कर कसा तंज

IIT-BHU rape case
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। IIT-BHU में बीटेक की छात्रा से हुए गैंगरेप के तीन में से दो आरोपियों को जमानत मिलने पर विपक्षी दल सरकार पर हमलावर हैं। समाजवादी पार्टी व कांग्रेस ने आरोपियों की तस्वीरें भाजपा के बड़े नेताओं संग शेयर कर वर्तमान सरकार पर प्रश्नचिन्ह खड़े हैं। 

समाजवादी पार्टी आईटी सेल के सोशल मीडिया अकाउंट एक्स से ट्वीट कर लिखा, देखा ! कैसे सीएम योगी के निर्देश पर अभियोजन की लचर पैरवी के कारण गैंगरेप के आरोपी चुपचाप से रिहा हो रहे हैं। यही है सीएम योगी और उनकी भाजपा सरकार की सच्चाई और शर्मनाक चेहरा। यही है सीएम योगी और भाजपा की असलियत ,बलात्कारी यदि सीएम योगी/भाजपा के खास हैं तो उन्हें बचाती है सीएम योगी की सरकार। सत्ता के दुरुपयोग का ऐसा घिनौना और शर्मनाक चेहरा कभी देखा है ?

IIT-BHU rape case

वहीं कांग्रेस ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट पर आरोपियों की BJP नेताओं संग फोटो शेयर कर लिखा, बनारस में BHU की छात्रा के साथ गैंगरेप करने वाले BJP IT Cell के दो पदाधिकारी जेल से छूट गए हैं। खबरों के मुताबिक, जब ये जेल से बाहर आए तो जश्न मनाया गया और धूमधाम से इनका स्वागत किया गया।

आगे लिखा, सनद रहे- गैंगरेप करने के बाद BJP IT Cell के इन पदाधिकारियों को मध्य प्रदेश में BJP का प्रचार करने के लिए भेज दिया गया था और वहां ये 'मोदी की गारंटी को घर-घर बांट रहे थे। सब जानते हैं कि गैंगरेप करने वाले BJP IT Cell के ये पदाधिकारी अपनी पार्टी में बड़ा कद रखते हैं। इनकी तस्वीरें मोदी-योगी, जेपी नड्डा और BJP के बड़े नेताओं के साथ मौजूद है। ये पूरी घटना नरेंद्र मोदी और BJP के कथित 'महिला सुरक्षा' के ढोंग का पर्दाफाश करती है। मोदी-योगी के साथ गैंगरेप के आरोपियों की तस्वीर।

IIT-BHU rape case

कांग्रेस यूपी प्रदेश अध्यक्ष, अजय राय ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा, IIT-BHU की छात्रा के गुनहगारों को आज कोर्ट से जमानत मिल गयी। क्योंकि जनता के लिए ट्रबल पैदा करने वाली इस डबल इंजन सरकार ने कोर्ट में इनके खिलाफ बेहद लचर दलीलें पेश की। बलात्कारियों का झुंड लेकर चलने वाली इस भाजपा सरकार से और उम्मीद भी क्या की जा सकती है?

आगे कहा, इन निकम्मों ने यह भी नहीं सोचा कि अपने आंखों ने अपना और देश का भविष्य संवारने का ख्वाब लेकर IIT-BHU में पढ़ने आई इस छात्रा के हृदय पर इनके इस कलंकी कारनामे का क्या असर होगा? क्या प्रभाव पड़ेगा उन छात्रों पर जिन्होंने अपनी सहपाठिनी के न्याय की लड़ाई लड़ी और इनके पुलिसवालों की लाठियां तक खाईं?

अजय राय ने कहा, इतना ये सोचते ही नहीं क्योंकि इन्हें बस अपने बलात्कारी शिष्यों से मतलब है। इनके शासन में हमारी बेटियों की सुरक्षा और उनके साथ न्याय होने की बात सोची भी नहीं जा सकती। इन्हें सरकार से उखाड़ फेंकना ही हमारी बेटियों के सुरक्षा की एकमात्र गारंटी है।

IIT-BHU rape case

बता दें कि, बता दें कि, आईआईटी बीएचयू गैंगरेप के दो आरोपी कुणाल और आनंद की रिहाई 24 और 29 अगस्त को हुई थी। आनंद जब 29 अगस्त को अपने घर पहुंचा, तो नगवा कॉलोनी में उसका स्वागत किया गया। बताया जाता है कि तीनों आरोपी भाजपा की आईटी सेल से जुड़े थे और राज्य के कई बड़े नेताओं के संपर्क में थे।

इस हाई प्रोफाइल केस में वाराणसी पुलिस ने 17 जनवरी को गैंगरेप की चार्जशीट दाखिल की थी। तीनों आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत भी मामला दर्ज किया गया था, जिसके बाद उनकी जमानत याचिकाएं बार-बार खारिज होती रहीं। पुलिस ने कोर्ट में आरोपियों को पेशेवर अपराधी करार देते हुए उन्हें समाज के लिए खतरनाक बताया था।
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story