NEET परीक्षा को लेकर सरकार पर विपक्ष हमलावर, वाराणसी में सपा कार्यकर्ताओं की पुलिस से झड़प, शिक्षा मंत्री के पुतला दहन से रोका

NEET Exam Protest
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। NEET परीक्षा में धांधली को लेकर विपक्ष सरकार पर हमलावर है। यूपी की राजधानी लखनऊ से लेकर बनारस तक इसके प्रति विपक्ष का आंदोलन जारी है। इसी क्रम में वाराणसी में जिला कांग्रेस कमेटी और समाजवादी छात्र सभा ने वाराणसी कलेक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शन कर शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के इस्तीफे की मांग की। उन्होंने राष्ट्रपति को संबोधित पत्रक जिलाधिकारी की अनुपस्थिति में एसीएम फोर्थ को सौंपा। वहीं कांग्रेस ने एडीएम सिटी के कार्यालय में पहुंचकर उन्हें पत्रक सौंपा। इस दौरान प्रतीकात्मक पुतला लेकर पहुंचे समाजवादी छात्र सभा के कार्यकर्ताओं से पुलिस की छीना झपटी भी हुई। 

NEET exam protest

फिलहाल पुलिस ने पुतला छीन लिया। समाजवादी छात्र सभा के जिलाध्यक्ष राहुल सोनकर और राष्ट्रीय सचिव राज यादव के नेतृत्व में सैंकड़ो छात्र शुक्रवार की सुबह जिला मुख्यालय पहुंचे। यहां उन्होंने जमकर विरोध किया और साथ लाए शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का पुतला फूंकने की कोशिश की पर पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद उनसे पुतला छीन लिया। इसके बाद जुलूस की शक्ल में कलेक्ट्रेट में घुसे कार्यकर्ताओं ने डीएम पोर्टिको के नीचे काफी देर तक नारेबाजी की और फिर एसीएम चतुर्थ के आने पर उन्हें ज्ञापन सौंपा। 

NEET exam protest

समाजवादी छात्र सभा के जिलाध्यक्ष राहुल सोनकर ने इस दौरान कहा कि 'उत्तर प्रदेश में लगातार प्रतियोगी परीक्षाएं और इंट्रेंस एग्जाम लीक हो रहे हैं। इस पर सरकार लगाम नहीं लगा पा रही है। हाल ही में NEET परीक्षा में भी धांधली सामने आई है। ऐसे में आज हमने राष्ट्रपति के नाम एक पत्रक देते हुए मांग की है कि शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को उनके पद से हटाया जाए और परीक्षाओं को लीक करने में सामने आये लोगों को गिरफ्तार कर जेल की सलाखों को के पीछे भेजा जाए।

NEET exam protest

कांग्रेस प्रवक्ता संजीव सिंह ने कहा कि NEET परीक्षा के घोटाले को लेकर कांग्रेस राष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शन कर रही है। इसमें डबल इंजन की सरकार बिहार से लेकर गुजरात और हरियाणा तक शामिल है। हमारी मांग है कि NEET की परीक्षा अविलंब रद्द कराई जाय। साथ जी इसमें जो भी दोषी पाए जाते हैं, उन पर तत्काल करवाई हो। छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ बंद हो। 

NEET exam protest
 

NEET exam protest

NEET exam protest

NEET exam protest

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story