आकाशवाणी वाराणसी में उद्घोषक, RJ और कम्पीयर बनने का मौका, जानिए क्या होनी चाहिए योग्यता
वाराणसी। आकाशवाणी वाराणसी में एसाईनमेंट के आधार पर उद्घोषक, RJ तथा कृषिजगत, अंगनइया, गृहलक्ष्मी, बालसंघ, नन्हीं दुनिया और युववाणी कार्यक्रमों में कम्पीयरिंग के लिए वाराणसी नगर निगम क्षेत्र के अभ्यर्थियों से आवेदन पत्र आमंत्रित किये गए हैं।
एसाईनमेंट के आधार पर कार्य करने के लिए उद्घोषक, RJ एवं कृषिजगत, अंगनइया, गृहलक्ष्मी, बालसंघ और नन्हीं दुनिया कार्यक्रमों के कम्पीयर का चयन त्रिस्तरीय परीक्षा यथा लिखित परीक्षा, स्वर-परीक्षा तथा साक्षात्कार के उपरान्त स्क्रीनिंग समिति द्वारा किया जायेगा। युववाणी कम्पीयर का चयन केवल स्वर परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।
युववाणी कम्पीयर के लिए 18 से 30 आयु वर्ग और अन्य कार्यक्रमों के उद्घोषक, RJ, कम्पीयर के लिए 21 से 50 आयु वर्ग के इच्छुक अभ्यर्थी निर्धारित शुल्क के साथ आवेदन कर सकते हैं। युववाणी कम्पीयर के लिए न्यूनतम शैक्षिक योग्यता इंटरमीडिएट उत्तीर्ण एवं अन्य कार्यक्रमों के लिए स्नातक उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। आवेदक को उत्तर प्रदेश की सांस्कृतिक, राजनैतिक, सामाजिक और अन्य महत्वपूर्ण विषयों की सामान्य जानकारी होनी चाहिए। कृषि जगत, अँगनईया कार्यक्रम में आवेदन करने वाले अभ्यर्थी को स्थानीय बोली भोजपुरी और हिन्दी भाषा का ज्ञान होना अनिवार्य है । कृषि में स्नातक आवेदकों को वरीयता दी जायेगी।
इच्छुक अभ्यर्थी आकाशवाणी वाराणसी कार्यालय में कक्ष संख्या- 212 से दिनांकः 20 जनवरी, 2025 शाम 05.00 बजे तक आवेदन पत्र प्राप्त एवं जमा कर सकते हैं।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।