ऑपरेशन सिंदूर: कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने की सेना की प्रशंसा, पाकिस्तान को दी कड़ी चेतावनी

Anil Rajbhar
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने भारतीय सेना द्वारा हाल ही में किए गए 'ऑपरेशन सिंदूर' की जमकर सराहना की है। इस ऑपरेशन में भारतीय सेना ने पाक, पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में आतंकी ठिकानों को निशाना बनाकर पहलगाम आतंकी हमले का बदला लिया। इस कार्रवाई को लेकर मंत्री राजभर ने कहा कि हमारी सेना ने इस ऑपरेशन को सफलतापूर्वक अंजाम देकर देश का गौरव बढ़ाया है।

पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी

अनिल राजभर ने पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा, "अगर पाकिस्तान नहीं सुधरा तो दुनिया के नक्शे से उसका खात्मा हो जाएगा।" उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने सेना को खुली छूट दी है, जिसका परिणाम यह ऑपरेशन है। राजभर ने जोर देकर कहा कि इस तरह की कार्रवाई भविष्य में भी जारी रहेगी यदि पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आया।

सेना के मनोबल को तोड़ने वालों पर सख्ती की मांग

मंत्री ने देश के अंदर सेना का मनोबल तोड़ने की कोशिश करने वालों पर कड़ा रुख अपनाने की बात कही। उन्होंने कहा, "देश के अंदर सेना का मनोबल तोड़ना क्षम्य नहीं है। गृह मंत्रालय को ऐसे लोगों को प्रतिबंधित कर देना चाहिए।" राजभर ने भारत विरोधी मानसिकता को तुरंत बंद करने की अपील की और कहा कि आज पूरा देश एकजुट होकर सेना की इस कार्रवाई की सराहना कर रहा है।

अजय राय पर कसा तंज

कैबिनेट मंत्री ने कांग्रेस नेता अजय राय पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कुछ लोग अपनी राजनीति चमकाने के लिए सेना के मनोबल को कमजोर करने की कोशिश करते हैं। राजभर ने तंज कसते हुए कहा, "ऐसे लोगों को भारत विरोधी मानसिकता को छोड़ देना चाहिए और देश की एकता के लिए काम करना चाहिए।"

ऑपरेशन सिंदूर: देश में उत्साह

ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय सेना ने 9 आतंकी ठिकानों को नष्ट किया, जिनमें लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद जैसे आतंकी संगठनों के अड्डे शामिल थे। इस कार्रवाई को लेकर देशभर में उत्साह का माहौल है। अनिल राजभर ने कहा कि यह ऑपरेशन भारत की आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति का प्रतीक है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के नेतृत्व की भी सराहना की।

Share this story