भाजपा के खिलाफ नही बोले ओपी राजभर, कहा - निकाय चुनाव को लेकर सुभासपा के प्रति लोगों में जोश 

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। बड़बोलेपन के लिए मशहूर और कभी प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर व्यंगबाण चलानेवाले सुभासपा सुप्रीमो ओपी राजभर मंगलवार को वाराणसी पहुंचे। पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान सपा के साथ गठबंधन करके मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लिए यह कहनेवाले कि ‘चल सन्यासी मंदिर में‘ के अब नये बयान सामने आ रहे है। अपने दौरे के दौरान उन्होंने भाजपा शासन के खिलाफ एक शब्द नही बोला। 

निकाय चुनाव के सिलसिले में आये ओपी राजभर ने मीडिया से बातचीत में कहाकि चुनाव में सुभासपा को लेकर लोगों में जोश है। घरेलू बिजली का बिल पंजाब और हरियाणा में माफ हो सकता है तो यहां क्यों नहीं ? पूछा कि गरीबों को फ्री शिक्षा यूपी में क्यों नहीं दी जाती। उन्होंने दावा किया कि सुभासपा प्रत्याशियों को जनता का समर्थन मिल रहा है।

इस दौरान ओपी राजभर ने सपा, बसपा और कांग्रेस को बताया दगा हुआ कारतूस यानी खोखा बताया। कभी सपा के साथ गलबहियां करनेवाले ओपी राजभर ने सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के लखनऊ मेट्रो में प्रचार को लेकर तंज कसा। कहाकि वह ड्रामा करते हैं। पूछा कि अखिलेश यादव महंगाई और बेरोजगारी पर क्यों नहीं बोलते। जब सत्ता में थे तब एक समान शिक्षा क्यों नहीं लागू किया। जातिगत जातिगत जनगणना क्यों नहीं कराई। 
 

Share this story