विकास प्राधिकरण में लागू होगा ऑनलाइन केस मैनेजमेंट सिस्टम, लंबित मामलों की होगी प्रभावी पैरवी 

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। लंबित मामलों के शीघ्र और प्रभावी निस्तारण को लेकर वाराणसी विकास प्राधिकरण (वीडीए) ने ऑनलाइन लीगल केस मैनेजमेंट सिस्टम (एलसीएमएस) लागू करने की दिशा में कदम बढ़ा दिए हैं। इसके माध्यम से लंबित मामलों की प्रभावी पैरवी होगी। इसको लेकर अधिकारियों और कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अपर सचिव गुडाकेश शर्मा ने की।

vns

एलसीएमएस प्रणाली के माध्यम से प्राधिकरण अब लंबित मामलों की प्रभावी पैरवी सुनिश्चित करेगा। यह प्रणाली विभिन्न न्यायालयों में चल रहे मामलों की सुनवाई की अगली तारीख को स्वचालित रूप से अपडेट करेगी और संबंधित अधिकारियों को एसएमएस के जरिए जानकारी प्रदान करेगी। इस प्रणाली को माननीय हाईकोर्ट की वेबसाइट से जोड़ा गया है, जिससे केस ट्रैकिंग प्रक्रिया अधिक सरल और पारदर्शी हो जाएगी। प्रशिक्षण सत्र के दौरान, प्रभारी अधिकारी विधि देवचन राम, विधि अधिकारी सुरेश भारती, और ला मैनेजर सुरेश कुमार मौर्या व विनय शर्मा ने उपस्थित अधिकारियों को सॉफ्टवेयर के उपयोग और उसकी कार्यप्रणाली के बारे में जानकारी दी। अधिकारियों को बताया गया कि यह प्रणाली केसों की समयबद्ध निगरानी और प्रभावी प्रबंधन में मदद करेगी, जिससे प्राधिकरण की कार्यक्षमता में सुधार होगा।

vns

अपर सचिव गुडाकेश शर्मा ने बताया कि एलसीएमएस के उपयोग से प्राधिकरण में लंबित वादों के निस्तारण में तेजी आएगी और न्यायिक प्रक्रिया को सरल बनाया जा सकेगा। उपाध्यक्ष के निर्देश पर यह कदम उठाया गया है, जो प्राधिकरण के कामकाज में पारदर्शिता और दक्षता को बढ़ाने में सहायक होगा। प्रशिक्षण कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य अधिकारियों और कर्मचारियों को डिजिटल प्रणाली के जरिए न्यायालयीय कार्यों की सुगमता और प्रभावी संचालन से परिचित कराना था। सत्र के दौरान सॉफ्टवेयर को सुचारू रूप से चलाने और इसके बेहतर उपयोग पर भी चर्चा की गई। वाराणसी विकास प्राधिकरण का यह प्रयास न्यायिक कार्यों में आधुनिक तकनीक के उपयोग को बढ़ावा देते हुए लंबित वादों के समाधान को तेज गति देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story