बाबा विश्वनाथ के सुगम दर्शन की आनलाइन बुकिंग शुरू, कुछ ही देर में फुल हो गए स्लाट 

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। बाबा विश्वनाथ के सुगम दर्शन के लिए आनलाइन बुकिंग शुरू हो गई है। सावन में बाबा के दर्शनार्थियों की भीड़ इतनी अधिक है कि बुकिंग शुरू होते ही स्लाट फुल हो गया। मंदिर प्रशासन की ओर से भोर में चार बजे से शाम सात बजे तक सुगम दर्शन के लिए आनलाइन बुकिंग शुरू की गई है। 

vns

सुगम दर्शन के आनलाइन बुकिंग के लिए पहले चरण में दो दिनों 27 और 28 जुलाई का ही स्लाट खोला गया है। 27 जुलाई यानी कल अनवरत 12 घंटे तक सुगम दर्शन की व्यवस्था रहेगी। हर स्लाट में 100 सीटें सुगम दर्शन के लिए रखी गई हैं। स्थिति यह है कि 1200 सीटों में से अब मात्र 127 सीटें ही खाली बची हैं। वहीं 28 जुलाई को सुगम दर्शन के लिए भोर में चार बजे से दोपहर दो बजे की 700 सीटें फुल हो गई हैं। बाकी बचे स्लाट में मात्र 207 सीटें बची हैं। 

vns

सावन में बाबा विश्वनाथ के दर्शन-पूजन को शिव भक्तों का रेला उमड़ रहा है। पूरे देश से श्रद्धालु और कांवड़िये बाबा का जलाभिषेक करने के लिए पहुंच रहे हैं। वहीं सावन सोमवार के दिन श्रद्धालुओं की तादाद लाखों में पहुंच जा रही है। मंदिर प्रशासन श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए निरंतर प्रयासरत है।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story