अयोध्या के लिए वाराणसी और आजमगढ़ के लिए चली एक दिन की स्पेशल ट्रेन, जानिए क्या है मामला...
वाराणसी के कैंट रेलवे स्टेशन से श्रद्धालुओं के लिए 30 जनवरी को 16 कोच की एक विशेष ट्रेन 04292 अयोध्या धाम के लिए कैंट स्टेशन से सुबह 6 बजकर 15 मिनट के लिए रवाना हुई और दिन में 9 बजकर 15 मिनट पर अयोध्या पहुंची। यही ट्रेन 31 जनवरी को 04291 बनकर अयोध्या से दिन में 10।05 बजे खुलकर दोपहर में 1।45 बजे कैंट (वाराणसी) स्टेशन पहुंचेगी। बताया जा रहा है कि इसे जरूरत के हिसाब से आगे भी चलाया जा सकता है, लेकिन अभी फिलहाल रेलवे बोर्ड ने एक दिन के लिए ही यह व्यवस्था दी है। उधर आजमगढ़ से ट्रेन संख्या 05001 को सुबह छह बजकर 15 मिनट पर अयोध्या के लिए रवाना किया गया। जो कि दोपहर में एक बजकर 50 मिनट पर अयोध्या पहुंची।
यह ट्रेन मऊ, भटनी जंक्शन, गोरखपुर और मानकपुर जंक्शन होते हुए अयोध्या धाम पहुंची। यही ट्रेन 31 जनवरी को 05002 बनकर शाम में चार बजकर 10 मिनट खुलकर आजमगढ़ में रात में 11 बजकर 15 मिनट पर पहुंचेगी।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।