निजी पंप की टंकी में गिरने से डेढ़ वर्षीय मासूम की मौत, परिजनों में मचा कोहराम
जानकारी के मुताबिक, दुमितवा गांव के रहने वाले सतीश यादव का इकलौता पुत्र नमन अपने आंगन में दादी के साथ खेल रहा था। तभी दादी कुछ काम से घर मे गईं, वापस आकर देखा तो नन्हा बच्चा नमन गायब था। खोजबीन करने के बाद जा कर देखा तो टंकी में गिरा पड़ा था।
आनन फानन में परिजन उसे लेकर निजी अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टर ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल ले जाते समय मासूम की रास्ते में मौत हो गई। सतीश चार भाइयों में दूसरे नंबर का है। उसकी तीन वर्ष पूर्व शादी हुई थी। जिसके बाद उसे एक पुत्र हुआ। मासूम की मौत से परिवार में कोहराम मचा गया।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।