कांवड़ियों के लिए आरक्षित होगी प्रयागराज-बनारस हाईवे की एक लेन, बाबा के दर्शन को उमड़ेंगे श्रद्धालु

वाराणसी। सावन में वाराणसी-प्रयागराज हाईवे की एक लेन कांवड़ियों के लिए आरक्षित रहेगी। बाबा विश्वनाथ के दर्शन को देश भर से लाखों श्रद्धालु काशी पहुंचेंगे। ऐसे में जिला प्रशासन इंतजाम में जुट गया है। जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने इसके बाबत जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि इस बार सावन में चार सोमवार पड़ रहे हैं। प्रत्येक सोमवार को बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। प्रशासन को अनुमान है कि हर सोमवार को लगभग पांच लाख श्रद्धालु बाबा विश्वनाथ के दर्शन और जलाभिषेक के लिए आएंगे। इसके अलावा शहर के अन्य प्रमुख मंदिरों में भी भारी संख्या में कांवड़िए पहुंचेंगे।
जिलाधिकारी ने बताया कि श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा के लिए नगर निगम, पुलिस विभाग, पीडब्ल्यूडी सहित अन्य संबंधित विभागों के साथ समन्वय कर बैठकें की जा चुकी हैं। शहर में बैरिकेटिंग, CCTV कैमरे, और पब्लिक एड्रेस सिस्टम की व्यवस्था को मजबूती दी जा रही है ताकि भीड़ नियंत्रण के साथ किसी को कोई असुविधा न हो।
प्रशासन ने कांवड़ यात्रा मार्ग को भी चिह्नित कर निरीक्षण कर लिया है। प्रयागराज से काशी आने वाले कांवड़ियों के लिए रूट तय कर दिया गया है। संबंधित स्थानों पर बैरिकेटिंग, सफाई और जलापूर्ति की जिम्मेदारी पीडब्ल्यूडी और नगर निगम को सौंपी गई है। साथ ही, पुलिस विभाग को ट्रैफिक मैनेजमेंट और सुरक्षा व्यवस्था के लिए आवश्यक निर्देश दिए गए हैं।
डीएम ने यह भी बताया कि श्रावण मास के दौरान आने वाली विशेष तिथियों, जैसे सावन सोमवार, नाग पंचमी आदि पर अतिरिक्त व्यवस्थाएं लागू की जाएंगी। उन्होंने यह आश्वासन दिया कि कांवड़ियों के लिए जल, चिकित्सा, विश्राम और अन्य आवश्यक सुविधाएं प्रशासन की ओर से उपलब्ध कराई जाएंगी। प्रशासन की कोशिश है कि श्रद्धालुओं को श्रद्धा, भक्ति और सुरक्षित वातावरण में बाबा विश्वनाथ के दर्शन का अनुभव हो सके, ताकि काशी की सांस्कृतिक और धार्मिक गरिमा को बनाए रखा जा सके।