पुरानी रंजिश में जमकर चले लाठी-डंडे, एक की मौत, तीन गंभीर रूप से घायल
बताया जा रहा है कि मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए गांव में पुलिसफ़ोर्स तैनात की गई है। पुलिस संदिग्धों पर नजर बनाए हुए है। पुलिस घटना की हर स्तर से जांच कर रही है।
जानकारी के मुताबिक, चोलापुर थाना क्षेत्र के नेहिया गांव के रहने वाले सुरेश के परिवार की गांव के कुछ लोगों से पुरानी रंजिश है। इसी रंजिश को लेकर रविवार की सुबह दोनों पक्षों में विवाद हुआ। इस दौरान विपक्षी राहुल, रोहित, विकास, भोपीचंद और अन्य लोग लाठी-डंडे लेकर उसके घर चढ़ आए।
हमलावरों ने लाठियों से पीट-पीटकर मेरे सुरेश के भाई रमेश और ज्वाला, भतीजे जितेंद्र और मिथुन को घायल कर दिये। इसके बाद हमलावर जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकले। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान रमेश राम की मौत हो गई। पुलिस ने सुरेश की तहरीर पर हत्या, मारपीट, धमकी की रिपोर्ट दर्ज किया है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।