वाराणसी में दो बाइकों की टक्कर, 1 की मौत, 3 गंभीर घायल

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के मेहंदीगंज गांव स्थित रिंग रोड फेज-2 पर दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीणों की सूचना पर मिर्जामुराद पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को इलाज के लिए ट्रामा सेंटर भेजा।

हादसे में सीतापुर जिले के कमालपुर थाना क्षेत्र के प्रताप बीहड़ गांव निवासी रूद्र पाल (35) की इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं, उसके चचेरे भाई हरेंद्र कुमार (30) और राजेंद्र कुमार यादव समेत एक अन्य व्यक्ति की हालत गंभीर बताई जा रही है।

रूद्र पाल अपने चचेरे भाइयों के साथ साइन बोर्ड लगाने के काम के लिए प्रयागराज से आया था। वे बाइक से रिंग रोड फेज-2 के टर्निंग पॉइंट पर पहुंचे, तभी कौशांबी जिले के करारी मंझनपुर थाना क्षेत्र के अदोहा अड़हरा गांव निवासी राजेंद्र यादव (42) और गाजीपुर जिले के डटपुरवा गांव निवासी कुंदन (22) की बाइक से उनकी टक्कर हो गई। 

घटना इतनी भीषण थी कि चारों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने सभी को तत्काल ट्रामा सेंटर भेजा, जहां डॉक्टरों ने रूद्र पाल को मृत घोषित कर दिया। अन्य घायलों का इलाज जारी है, जिनमें से दो की हालत नाजुक बताई जा रही है। मृतक रूद्र पाल को दो बेटियां और एक बेटा है। इस हादसे से परिवार को गहरा सदमा लगा है।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story