गोईठहां में बड़ा सड़क हादसा, कार पलटने से एक की मौत, मासूम समेत 6 घायल

accident
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। चोलापुर थाना क्षेत्र के गोईठहां के समीप रिंग रोड पर शनिवार को एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। जिसमें कार के पलटने से कर में सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं लगभग आधा दर्जन लोगों के घायल होने की भी सूचना है। जिसमें एक बच्चा भी शामिल है। 

बताया जा रहा है कि सड़क पर तेज रफ्तार से जा रही कार जानवर को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसा इतना भयानक था कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं घायलों को भी एम्बुलेंस के माध्यम से अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका ईलाज चल रहा है। 

खबर अभी अपडेट की जा रही है...
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story