एक तो गर्मी, ऊपर से सियासी सरगर्मी, कार्यकर्ताओं के लिए लोकसभा चुनाव बना अग्निपरीक्षा की घड़ी
गर्मी ने अप्रैल के पहले सप्ताह में ही सितम ढाना शुरू कर दिया है। मौसम के जानकारों की मानें तो इस बार प्रचंड गर्मी पड़ने के आसार हैं। बताया जा रहा है कि इस बार झुलसाने वाली गर्मी पड़ेगी। ऐसे में अंतिम चरण के चुनाव के दौरान गर्मी अपने चरम पर होगी। एक तो तपती गर्मी, ऊपर से सियासी तापमान, हर कोई इसमें झुलसने को विवश होगा।
राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि छठवें चरण के मतदान के बाद से ही राजनीतिक दलों का काशी में जमावड़ा लग जाएगा। सभी दल अपने अपने उम्मीदवार को जीताने के लिए पसीना बहाते नजर आएंगे। सभी दलों व पार्टियों के नेता सातवें चरण के चुनाव के लिए पूर्वांचल की 13 सीटों के लिए जद्दोजहद करते नजर आएंगे। कहना गलत नहीं होगा कि इस बार का चुनाव राजनीतिक पार्टियों के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के लिए अग्निपरीक्षा ही होगा।
सीएम योगी भी दे चुके हैं संकेत
वाराणसी में दो दिन पहले सीएम योगी ने भी पदाधिकारियों संग मीटिंग में इस बात के संकेत दिए थे कि इस बार गर्मी देखने लायक होगी। साथ ही कार्यकर्ताओं के लिए वोटरों को घर से निकालना प्रमुख काम होगा। अब देखना यह मजेदार होगा किइस झुलसाने वाली गर्मी से पार पाते हुए राजनीतिक दल किस तरह से मतदान केंद्र पर बुलाते हैं और वह इस काम में कितना सफल होते हैं। हालांकि इन सब से परे प्रशासन भी वोटिंग परसेंटेज बढ़ाने में लगा हुआ है। इसके लिए लगातार जागरूकता कार्यक्रम भी चलाए जा रहे हैं। साथ ही फर्स्ट टाइम वोटर को भी वोटिंग के लिए प्रेरित किया जा रहा है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।