दक्षिण भारत से काशी पहुंचा एक करोड़ पार्थिव शिवलिंग, काशी में हो रहा अनुष्ठान 

Vns
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। काशी में पहली बार 11 लाख, 21 लाख और 51 लाख तक शिवलिंग का पूजन विभिन्न पर किया गया है, लेकिन काशी में पहली बार नौ पीठाधीश्वरों, शंकराचार्य और सनातन धर्मियों की मौजूदगी में 10,000 से ज्यादा लोगों की जुटान के साथ एक करोड़ पार्थिव शिवलिंग का पूजन विश्व कल्याण और धर्म परिरक्षण के लिए किया जा रहा है।
Vns
इन शिवलिंग को डिब्बों में पैक करके दक्षिण भारत के राज्य तेलंगाना से काशी लाया गया है। एक करोड़ एक लाख शिवलिंग का विधि विधान के साथ वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ ब्राह्मणों द्वारा पूजा दर्शन किया जा रहा है। इस पूजा अर्चन के क्रम में 12 ज्योतिर्लिंग का पार्थिव शिवलिंग बनाया गया है। आयोजन करने वाले श्री श्री विजयानंदनधा गुरु सेवा समिति के अध्यक्ष रामचंद्र साईं ने बताया कि 19 से 27 नवंबर तक यह अनुष्ठान शिवाला घाट वाराणसी के चेत सिंह किले में हो रहा है। यहां एक करोड़ एक लाख पार्थिव शिवलिंग को तैयार करने के बाद इनका पूजन किया जाएगा। ऐसी मान्यता है कि काशी में यदि पार्थिव शिवलिंग का पूजन हो तो हर मनोकामना पूर्ण होती है।
Vns
एक करोड़ पार्थिव शिवलिंग के पूजन का क्या है उद्देश्य- इसी मनोकामना पूर्ति के साथ वाराणसी पहुंचे। वही 10,000 से ज्यादा लोग इस अनुष्ठान में शामिल होंगे। इसमें सबसे बड़ी संख्या दक्षिण भारत के लोगों की होगी। जिसमें सबसे ज्यादा तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के लोग शामिल होंगे। रामचंद्र ने बताया कि विश्व कल्याण और धर्म परिरक्षण के लिए पहली बार कार्तिक के महीने में एक करोड़ शिवलिंग का अर्चन किया जा रहा है। इस आयोजन में भारत समेत दुबई, कनाडा, नीदरलैंड और अन्य जगहों के पीठाधीश्वर भी भाग लेंगे।
Vns

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story